लाइफ स्टाइल
पिता थे बाहर माँ भी गयी थी ब्यूटी पार्लर, बेटी को अकेली घर में देख पडोसी ने किया

समाज में किस तरह की चीजे हो रही है और देखने को मिल रही है वो बहुत ही अधिक तकलीफ देने वाली है क्योंकि यहाँ पर बेटियां बहुत ही अधिक असुरक्षा के भाव में रह रही है और उनके साथ में कब किस पल में क्या ही हो जाए कुछ भी कहा नही जा सकता है. इस बात को अधिकतर लोग समझते भी है. अगर हम लोग बात करे अभी की तो हाल ही में ऐसा ही कुछ डरा देने वाला मामला सामने आया है जो कई लोगो को परेशान कर रहा है.
ये पूरा मामला बरेली के इज्जतनगर का है जहाँ पर रहने वाली एक 12 वर्षीय लडकी अपने घर पर अकेली थी. उसके पिता अपनी ड्यूटी पर गये हुए थे और उसकी माँ ब्यूटी पार्लर चली गयी थी जिसके चलते वो काफी समय से अपने घर पर अकेली थी. घर के पास रहने वाले उसके ही स्कूल के सातवी क्लास के लडके को ये बात पता चली.
इसके बाद में लडकी की माँ के अनुसार वो लडका उनके घर में घुस आया और उसने उसके साथ में बहुत ही जोर लगाकर के स म्बन्ध बनाने की कोशिश की. वो जब घर में लौटी तो वो लडकी के साथ में आ पत्तिजनक अवस्था में था. लडकी की माँ को देखकर के वो लडका वहां से भाग गया लेकिन माँ ने फिर उसे नही छोड़ने का फैसला किया और बेटी को लेकर के वो पुलिस स्टेशन पहुँच गये जहाँ पर उन्होंने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है और पुलिस कार्यवाही कर रही है.
अब ये काफी चिंता का विषय है कि नाबालिग लोगो के बीच में इस तरह के केस होने लगे है और इस पर पुलिस तो अपना काम कर ही रही है लेकिन साथ ही साथ में प्रशासन और पेरेंट्स को भी अपने तरीके से काम करने की जरूरत पड़ने वाली है जो भी लोग यहाँ पर अपने तरीके से सोच रहे है.