विशेष
पूर्व CM की बेटी बनी भारतीय सेना में कैप्टन, वर्दी पहनकर जब पिता से मिली तो देखते रह गए लोग
देश में उत्तराखंड अकेला ऐसा राज्य है, जहां के लोग बड़ी संख्या में सेना में हैं। और तो और यहां के एक प्रमुख इलाके गढ़वाल के नाम पर एक सैन्य दल ‘गढ़वाल रेजीमेंट’ भी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक का भी नाम जुड़ गया है। श्रेयशी निशंक ने एक शानदार मिसाल पेश की है। पूर्व सीएम की बेटी विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में कैप्टन बन गई है। पिछले दिनों लखनऊ में सेना की पासिंग आउट परेड में श्रेयसी के सामने खुद डॉ. निशंक भी मौजूद रहे।
दून के स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं के बाद श्रेयशी निशंक ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। वैसे तो अक्सर देखा जाता है कि नेताओं के परिजन, खासतौर से बेटे और बेटियां राजनीति में अपना भविष्य तलाशते हैं। शायद ही कोई दल हो, जहां किसी के परिजन, बेटा या बेटी राजनीति में न हों लेकिन उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी ने कुछ अलग कर दिखाया है। उनकी तैनाती रुड़की के आर्मी हॉस्पिटल में की गई है, जहां वो घायल सैनिकों का इलाज करेंगी।
अपने ट्विटर अकाउंट पर पोखरियाल लिखते हैं- ‘उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है। आज का दिन मेरे लिए गौरवशाली है क्योंकि मेरी बेटी श्रेयशी निशंक ने सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के एमओबीसी-224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। वह कर्नल बन गई हैं। खुशी है कि मेरी बेटी ने उत्तराखण्ड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में योगदान दिया है। मैं प्रदेश और देश की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड और देश को गौरवान्वित करना चाहिए।’