अच्छी खबर
पैतीस साल बाद परिवार में कन्या का जन्म, दादा हेलीकॉप्टर से लाएगा घर

पैतीस साल बाद परिवार में कन्या का जन्म, दादा हेलीकॉप्टर से लाएगा घर
प्रशासन ने भी कन्या के सम्मान में हेलीपैड़ बनाने की मंजूरी देने में देर नहीं लगाई। मंगलवार को पौती को लाने के लिए निम्बड़ी चांदावता व हरसोलाव में हेलीपैड़ बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। कन्या का 21 अप्रेल को गृह प्रवेश होगा।
जानकारी के अनुसार निम्बड़ी चांदावतां गांव निवासी मदनलाल पुत्र पुनाराम कुम्हार के घर में 35 साल बाद कन्या का जन्म हुआ है। इसके पहले उनके पुत्री तीजा हुई थी जो अब पैतीस साल की हो चुकी है। मदनलाल के
पुत्र हड़मान के एक महीने पहले बेटी का जन्म हुआ है। हडमान के ससुराल से सीख लेकर कन्या को घर लाने के लिए मदनलाल ने हेलीकॉप्टर उतारने के लिए निम्बड़ी चांदावता में अपने खेत पर हेलीपैड़ बनाने जिला प्रशासन से अनुमती मांगी थी।
उन्होनें 21 अप्रेल खेत में हेलीपैड़ बनाकर हेलीकॉप्टर उतारने तथा उनके समधि व नवजात कन्या के ननिहाल हरसोलाव में पांचाराम पुत्र भंवरूराम के यहां निजी खेत में हेलीपैड़ बनाकर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी है। परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत अनूठी पहल करते हुए कन्या को प्रथम गृह प्रवेश के लिए हेलीकॉप्टर से लाने की इच्छा जताई है। प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है।