बॉलीवुड
प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने करवाया अंडरवॉटर फोटोशूट, यूं किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
Published
5 months agoon
By
Štefančíkबॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वो 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। समीरा भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लाइमलाइट बने रहना बखूबी आता है।
हाल ही में समीरा ने एक मुहिम लॉन्च की है, जिसका नाम है इमपरफेक्टली परफेक्ट। इस कंपैन के लिए ही समीरा ने एक फोटोशूट करवाया है। समीरा ने अंडरवॉटर फोटोशूट करवाया है। तस्वीरों में समीरा का अंदाज देखने लायक है।
पानी के अंदर समीरा ने बिकिनी पहन फोटोशूट करवाया है। अलग अलग कलर की बिकिनी में समीरा बेहद ही हॉट लग रही है। पानी में तैरते हुए समीरा ने कई दिलकश पोज दिए। अंडरवॉटर फोटोशूट में समीरा ने बखूबी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।
बता दें कि समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को 2 साल तक डेट किया। इसके बाद शादी का फैसला लिया। इनकी शादी मराठी रीति रिवाज से हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो समीरा ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सलमान खान के भाई सोहेल खान नजर आए थे। इसके अलावा वह फिल्म ‘दे दना दन’ और ‘रेस 3’ में भी दिखाई दे चुकी हैं।
भारतीय फिल्मों के साथ-साथ वह तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
प्रेग्नेंसी टाइम में भी समीरा काफी एक्टिव है। बीते दिनों उनको एक सेमीनार में हिस्सा लेते हुए देखा गया था।