विशेष
फंड की कमी के बाद भी कांग्रेस ने कर्मचारियों को दिया दिवाली बोनस
कांग्रेस भले ही फंड की कमी से जूझ रही हो लेकिन उसने अपने कर्मचारियों को दीवाली का ‘तोहफा’ देने में कोई कोताही नहीं की है. कांग्रेस ने अपने कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर 55 दिन की तनख्वाह का ‘बोनस’ दिया है.
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चंदे में गिरावट की वजह से कर्मचारियों की दीवाली फीकी रह सकती है. सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी के सामने जब ये बात आई तो उन्होंने कर्मचारियों के बोनस में किसी तरह की कमी नहीं करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के जमाने से ही पार्टी दफ्तर और अन्य जगहों पर काम करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों को पार्टी की तरफ से दीवाली के मौके पर बोनस दिया जाता है.
पार्टी के खजाने की खस्ता हालत देखकर इस बार कुछ संशय ज़रूर था लेकिन पार्टी ने अपनी परंपरा कायम रखी है. पार्टी को उम्मीद है कि इस कदम से 2019 के चुनाव से पहले उसके कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा.