मनोरंजन
फिर सोशल मीडिया पर छाईं TMC सांसद नुसरत जहां, Latest Pics में देखिए खास अंदाज…
एक्ट्रेस से लोकसभा सांसद बनी नुसरत जहां इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. पहले एक मुस्लिम होने के बाद हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी, फिर लाल चूड़ों और मांग में सिंदूर के साथ सांसद की शपथ से लेकर उनका हर अंदाज चर्चा में आने के लिए काफी है. बीते दिनों नुसरत के सिंदूर बिंदी पर कट्टर पंथियों ने सवालिया निशान लगाए तो नुसरत ने रथयात्रा में शामिल होकर उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया. वहीं लगातार अपने अलग अंदाज से नुरसत लोगों का दिल जीत रही हैं. अब एक बार फिर नुरसत अपनी ताजा खूबसूरत तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. नई नवेली दुल्हन सी सजी धजीं नुसरत की ये लेटेस्ट तस्वीरें और उनके पति निखिल जैन के साथ उनका रोमांटिक पोज वायलर हो चुका है. देखिए नुसरत की ये लेटेस्ट तस्वीरें…
नुसरत जहां
तस्वीरों में नुसरत का सादगी वाला अंदाज सभी को काफी लुभा रहा है.
नुसरत की अदा
वैसे पहले भी नुसरत जहां की हर तस्वीर उनके फैंस के लिए खास होती थी लेकिन अब तो उनकी सारी तस्वीरें वायरल होना तय हो गया है.
गोल्डन साड़ी
नुसरत की इस गोल्डन साड़ी में रेड सिंदूर वाकई सोने पे सुहागा लग रहा है.
पति निखिल जैन के साथ
इस तस्वीर में नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी नजर आ रहे हैं. एक बार फिर लोगों को इस नए नवेले शादीशुदा जोड़े का रोमांटिक अंदाज काफी भा गया है.
खूबसूरत नुसरत
कहना गलत नहीं होगा कि जितना नुसरत पर वेस्टर्न स्टाइल जमता है उनता ही इंडियन लुक भी उनपर खूब फबता है.
बीते महीने रचाई थी शादी
नुसरत ने बीते महीने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड निखिल जैन से प्राइवेट सेरेमनी में तुर्की (Turkey) में शादी रचा ली है.
एक्ट्रेस नुसरत जहां
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और पश्चिम बंगाल की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां ने 25 जून को संसद में शपथ ली.
350369 वोट से जीत
बता दें नुसरत जहां बंगाल की मशहूर अदाकारों में से एक हैं. नुसरत ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था और उन्होंने यहां 350369 वोट से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की. (सभी फोटो साभार:instagram@nusratcrisp)