बॉलीवुड
फेमस ऐक्ट्रेस का बयान, कहा मुझसे कहा गया अपने कपडे उतारो और फिर मुझे..

हम लोग अक्सर ही कई सारी चीजे देखते है जो काफी अधिक हैरान और परेशान करने वाली होती है. बॉलीवुड और बाकी फिल्म इंडस्ट्री में एक तरह से चीजो के मामले में थोड़ी सी गलत ही नजर आती है और इससे जुड़े कई ऐसे किस्से जब देखने में आते है तो इस पर से भरोसा और भी ज्यादा उठ सा जाता है. अब आप हाल ही की बात ही कर लीजिये एक अभिनेत्री और है जो काफी खूबसूरत है और उसने अपनी आपबीती सुनाई है.
अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने अपने शुरू के संघर्ष के दौर का एक एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसमें वो बताती है कि उनका ये समय बड़ा ही बुरा रहा है और उनके साथ में तो कास्टिंग काउच करने की कोशिश भी की गयी थी जिससे जुडा हुआ एक किस्सा वो बताती है कि कैसे उनके कपडे खुलवाने की कोशिश हुई थी.
ईशा बताती है कि मैं एक व्यक्ति के ऑफिस गयी और मुझे कहा गया कि वो एक बड़े आदमी है और काम दिलवा सकते है,
यही सोच के साथ में ईशा काम के लिए गयी लेकिन वहां पर बैठे हुए व्यक्ति ने उससे कहा कि वो अपने सभी कपडे निकाल दे क्योंकि वो उसकी बॉडी को देखना चाहता है कि उसकी बॉडी फिट है या फिर नही?
इस तरह की चीज जब उसके साथ में हुई तो वो काफी अजीब महसूस करने लगी और वहाँ से चली गयी.
पीछे से भी ईशा को कॉल आदि किये गये लेकिन उसने इग्नोर किये और फिर आखिर में उसने ब्लाक ही कर दिया. कही न कही ये जो कुछ भी हुआ है उसको देखते हुए अभी लड़कियां बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री में जाने से थोडा कतराती है.
ये थोडा अजीब भी है लेकिन चलो जो भी है इस तरह के मामले तो होते ही रहते है. ये चिंता वाली बात भी है.