दुनिया
फ्लाइट में सबके सामने कपल करने लगा ‘गंदी हरकत’, यात्रियों ने बनाया वीडियो

प्यार अंधा होता है। ऐसे में प्यार करने वालों को कोई होश नहीं रहता है। मगर सार्वजनिक जगह पर की गई यही हरकतें सवालिया निशान खड़ा कर देती है। दरअसल मॉस्को से व्लादिवोस्तोक जा रही फ्लाइट में एक कपल अ श्लील हरकतें करते हुए पकड़े गए हैं। दोनों की ये करतूत एयरहोस्टेस ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। साथ ही पुलिस से शिकायत भी की। इस के चलते कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि फ्लाइट मॉस्को से व्लादिवोस्तोक जा रही थी। वहां इकोनॉमी क्लास में एक महिला और एक पुरुष साथ बैठे थे। दोनों ही एक-दूसरे के लिए अजनबी थे। मगर सफर के दौरान उनमें दोस्ती हो गई और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। थोड़ी देर बाद वे भरी फ्लाइट में ही रोमांस करने लगे।
पब्लिक प्लेस में की जा रही अ श्लील हरकत के चलते उन पर कार्रवाई किए जाने का फैसला लिया गया। दोनों की इस गंदी हरकत के लिए एयरहोस्टेस ने मना भी किया मगर वे नहीं माने। बाद में एयरहोस्टेस के वीडियो बनाने पर पुरुष भड़क गया। हालांकि महिला ने चुप्पी साध ली। दोनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में रूस की इन्टेरियर मिनिस्ट्री ने कहा है कि कपल को 15 दिन तक ‘एडमिनिस्ट्रेटिव अरेस्ट’ में रहना पड़ सकता है। साथ ही इन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।