दोस्तों bollywood फिल्म जगत की अभिनेत्री और निर्देशक अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन कुछ समय पहले एक मिस्ट्री बॉय के साथ फोटो डालने पर खबरों में आई थी और अब वे फिर से वे news में आ गई है। बता दे की Sacred Games एक्ट्रेस Kalki Koechlin माँ बनने वाली हैं।
media रिपोर्ट के मुताबिक, Kalki Koechlin ने खुद इसका खुलासा किया है। कल्कि ने कहा- ‘मैं पहले ही चीजों में प्रति अपने रिएक्शन में काफी बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब पहले से कही ज्यादा delibrate , सुस्त और बीमार सी हो गई हूं। जब आपके भीतर मां बनने का अहसास आता है। यह आपके साथ व्यक्ति की भावना को एक नई चेतना लाता है।’
कल्कि के boyfriend गाय हर्शबर्ग इजरायली कंपोजर, टीचर और पियानिस्ट हैं। गाय हर्शबर्ग फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक वो जानवरों के लिए काम करने वाली एक NGO से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने येरुसलम की एकैडमी से ग्रैजुएशन की है। कल्कि ने पिछले महीने गाय के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों सुशी एन्जॉय करते नजर आए थे।
वहीं इस साल अप्रैल में भी Kalki Koechlin ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें गाय पियानो बजाते नजर आए थे। कल्कि ने इस फोटो से कंफर्म कर दिया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि साल 2011 में कल्कि ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी। दोनों ने एक- दूसरे को दो साल तक date करने के बाद शादी की थी।
हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया। दोनों अब भी दोस्त हैं, लेकिन साथ नहीं हैं। बता दे की कल्कि ‘देव डी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकि है।