दोस्तों बच्चे किसी की भी वे बहुत प्यार और मासूम होते है बच्चपन ही एक अवस्ता होती है जिसमे लोगो आपको बिना जाने भी प्यार करते है, ये एक ऐसा समय होता है जहा किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं होता और सिर्फ हमारे परिवार और माता-पीता का प्यार हमारे साथ होता है। आज हम आपको कुछ अभिनेत्रियों की बचपन की तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिन्हें देखकर आपको भी लगेगा की ये बचपन में परियों से भी ज्यादा खूबसूरत लगती थी।
सनाया ईरानी
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री सनाया ने अपने करियर कई शो में काम किया है ।अभिनेत्री सनाया ने अपने करियर की शुरुआत स्टार वन के शो ‘मिले जब हम तुम से’ से की थी। और इसी शो से लोग इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। सनाया इस समय दिखती है उस से ज़्यादा क्यूट बचपन में दिखती थी। आप खुद ही उनके इन तस्वीरों को देख अंदाज़ा लगा सकते है के वे बचपन में वे कितनी प्यारी होगी।
राधिका मदन
कलर्स टीवी के शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया था। और इनको कई अवार्ड भी मिले। राधिका आज जितनी खूबसूरत दिखती है बचपन में उससे कहीं ज्यादा क्यूट थी।
श्रुति झा
टीवी के पोपुलर शो कुमकुम भाग्य से फैमस हुई अभिनेत्री श्रुति झा ने 2006 में सीरियल ‘धूम मचाओ धूम से अपने करियर की शुरुआत की थी। इनका जन्म बेगुसराय में हुआ था ये काफी सुन्दर अभिनेत्री है और इससे ज्यादा सुन्दर ये बचपन में दिखाई देती थी।
दृष्टि धामी
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री दृष्टि बहुत से सीरियल में नज़र आ चुकी है। इन्होने सीरियल ‘दिल मिल गए” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होने कई बड़े सीरियल में काम किया। दृष्टि की बचपन की ये तस्वीर को देख कर किसी को भी अपने बचपन की याद आ जाएँगी है।