विशेष
बच्चे को दूध पिलाने के लिए नहीं मिल रही थी जगह…फिर पुलिसवालों ने जो किया जानकर तारीफ करेंगे

सोशल मीडिया पर इस टाइम पुलिस वालों की एक फोटो वायरल हो रही है दोस्तों इस तस्वीर में सब लोग पुलिस वालों की तारीफ कर रहे है दोस्तों असल मे इस तस्वीर में आप देख रहे होंगे कि एक महिला अपने मासूम बच्चें के साथ इंडिया गेट घूमने आयी। क्योंकि दोस्तों दूर दूर से लोग यहां आते है सिर्फ इंडिया गेट घूमने के लिए दोस्तों केवल हमारे यहाँ के नही बल्कि विश्व भर के हर देशो से लोग यहां इंडिया गेट घूमने आते है।
जब एक महिला इंडिया गेट घूमने आई थी तभी अचानक उसका मासूम बच्चा बहुत तेज रोने लगा महिला समझ गयी कि उसका बच्चा बहुत तेज भूखा है और वह महिला कोई एकांत जगह तलास करने लगी मगर दोस्तों इतनी भीड़ थी कि कोई एकांत जगह मिल ही नही रही थी हर तरफ भीड़ लगी हुई थी अब बच्चा रोता जा रहा है और महिला को कुछ समझ मे नही रहा है दोस्तों फिर अचानक पास में खड़े एक पुलिस वाले ने पूछा कि क्या हुआ आपका बच्चा इतना क्यों रो रहा है तो उस महिला ने बताया कि इसे भूख लगी है और मैं इसे दूध भी नही पिला पा रही क्योंकि हर जगह लोग खड़े है कही भी एकांत जगह नही है कि मैं इसे दूध पिला दू।
फिर क्या हुआ जानते हैं,
आप उस पुलिस वाले से उस मासूम का दुख देखा नही गया और उसने उस महिला से कहा कि मैडम आप इस बच्चें को लेके हमारी पुलिस गाड़ी में पीछे बैठ जाइए और अपने बच्चें को दूध पिला दीजिए महिला तुरन्त गाड़ी में बैठ गई और अपने बच्चें को दूध पिला दिया पुलिस वाले बाहर ही खड़े रहे जब उस महिला ने दूध पिला दिया फिर गाड़ी से नीचे उतरी और पुलिस वालों का धन्यवाद कहा
और वहां आस पास जो लोग खड़े थे वो लोग ये पूरी घटना को देख रहे थे सबने खूब प्रसंसा की पुलिस वालों की और कहने लगे कि बहुत अच्छा काम किया इन पुलिस वालों ने इससे पता चलता है कि सब पुलिस वाले खराब नही होते कुछ आप की तरह अच्छे भी होते है इससे ये पता चलता है कि इंसानियत अभी जिंदा है।