Connect with us

प्रदेश

बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, मरने से पहले बचाई कई यात्रियों

Published

on

एक बस ड्राइवर ने मरकर भी कई लोगों की जान बचा ली। मामला तेलंगाना का है, जहां 48 वर्षीय ओ यदैया (O Yadaiah) बस चला रहे थे। आचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। लेकिन इस दौरान उन्होंने बस पर नियंत्रण बनाए रखा और उसे सुरक्षित जगह पार्क किया। हालांकि, वह खुद को नहीं बचा सके। लोग उन्हें हीरो कह रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बस के कंडक्टर संतोष बताते हैं, ‘मरने से पहले बस ड्राइवर कई लोगों की जान बचा गया। ना सिर्फ बस यात्रियों की, बल्कि बस स्टेंड पर खड़े अन्य लोगों की भी। हम उसे दर्द में चीखते हुए सुन सकते थे। एक डर का माहौल था। मगर उसने बस को तब तक नहीं रोका, जब तक उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचा नहीं दिया।’

परिवार ने खो दीं सारी खुशियां

घटना के 24 घंटे बाद यानी सोमवार को ‘उस्मानिया जनरल अस्पताल’ के शवगृह के बाहर यदैया के परिवार और उनका दर्द था। उनके भाई रमेश ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया, ‘यदैया को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर उसे नहीं बचा सकें। वो हमें छोड़कर चला गया। अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ खड़ी यदैया की पत्नी रोते हुए कहती हैं, ‘मैंने और मेरे बेटे जिंदगी की सारी खुशियां खो दी हैं। कोई मेरे पति को वापस ले आओ।’

जाने वाले थे रायचूर के सफर पर

रिपोर्ट के मुताबिक, महात्मा गांधी बस स्टैंड पर यात्रियों को उतारने के बाद, ड्राइवर यदैया को रायचूर की यात्रा के लिए निकलना था। मगर अफसोस ऐसा नहीं हो सका। वो दूसरों को बचाते-बचाचे अपनी जिंदगी हार गए। बता दें, यदैया ‘तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन’ (TSRTC) में अस्थाई कर्मचारी था।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version