विशेष
बारिश से परेशान हुआ महाराष्ट्र, नासिक में कुछ हीं घंटों में धस गई सड़क, देखिए PICS
महाराष्ट्र के कई इलाकों में हालात ये है कि रास्ते पानी से लबालब भर गए है. रास्तों पर पानी और घरों में पानी घुसने के कारण कई स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से चारों तरफ अलर्ट जारी कर दिया है. तटीय इलाकों में लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है.
रोड पर लंबी दरार
मुंबई-नासिक रास्ते पर कसारा घाट का रास्ते पर लंबी दरारे आ गई है. लगातार बारीश से यहा पर रास्ते पर लंबी और चौडी दरारें आ गई हैं.
रास्ते को किया गया बंद
रास्ते पर दरारें आ जाने के कारण पुलिस की ओर से एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है. पूरी सड़क पर पुलिस तैनात है. गाड़ियों को सिर्फ एक तरफ से ही आने जाने की इजाजत दी गई है. किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस पूरी सड़क पर तैनात है.
लगातार हो रही है बारिश
इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते यातायात को रोक-रोक कर एकतरफ चलाया जा रहा है.
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
भारी बारिश से मचे हाहाकार को देखते हुए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में 8 टीमों को तैनात किया है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एडवाइजरी जारी की है. मछुआरों को समुद्र तट की ओर जाने से मना किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार दोपहर 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.