देश
बार-बार फोन पर चिल्ला रहा था कस्टमर, Swiggy डिलीवरी बॉय ने कर दी पि टाई

चेन्नई में फ़ूड डिलीवरी साइट Swiggy से खाना ऑर्डर करके डिलीवरी बॉय को बार- बार फोन करके चिल्लाना एक कस्टमर को महंगा पड़ गया.
Swiggy डिलीवरी बॉय ने अपने दोस्तों को बुलाकर कस्टमर की जमकर पि टाई कर दी.
यह घटना चेन्नई की है. रविवार को 42 वर्षीय आर. बालाजी नाम के शख्स ने Swiggy Food App से खाना ऑर्डर किया था. डिलीवरी की सही लोकेशन ना होने की वजह से Swiggy डिलीवरी बॉय को देरी हो रही थी.
खाना ऑर्डर करने वाले कस्टमर आर.बालाजी ने Swiggy डिलीवरी बॉय को फोन करने चिल्लाना शुरू कर दिया. फिर लंबी मशक्कत के बाद पता Swiggy डिलीवरी बॉय पते पर पहुंचा.
Swiggy डिलीवरी बॉय का आरोप है कि कस्टमर आर. बालाजी श राब के न शे में था और उसने चिल्लाते हुए गा लियां देना शुरू कर दी. Swiggy डिलीवरी बॉय को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों को बुलाकर बालाजी की जमकर पि टाई कर दी.
इसके बाद बालाजी ने चेन्नई के अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत की. अशोक नगर के सेवेंथ एवेन्यू में रहने वाले आर. बालाजी ने शिकायत में कहा कि उन्होंने 8 बजे Swiggy से खाना ऑर्डर किया था. डिलीवरी लेट होने की वजह बालाजी ने Swiggy customer care पर शिकायत की. इसके करीब एक घंटे बाद डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचा. जब बालाजी ने देरी होने की वजह पूछी तो डिलीवरी बॉय बहस करने लगा और हा थापाई पर उतर आया.
बालाजी ने शिकायत में यह भी कहा है कि हा थापाई के दौरान उसकी 10 तोले की सोने की चेन भी गायब हो गई. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
उधर, पुलिस ने हा थापाई में शामिल Swiggy डिलीवरी बॉय के पिता और दोस्तों को वार्निंग देकर छोड़ दिया है. Swiggy डिलीवरी बॉय की ओर से भी बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.