Connect with us

विशेष

बार-बार मिसकॉल करने वाले लड़के से हुआ 1 बच्चे की मां को प्यार, मंदिर में बुलाया-कर दी हदें पार

Published

on

बिहार के बांका में मिस्‍ड कॉल पर एक शादीशुदा महिला को इस कदर प्‍यार हुआ कि उसने घर-परिवार की मर्यादा को ताख पर रख दिया।

सामाजिक उसूलों को दरकिनार करते हुए महिला प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई और देवघर मंदिर में व्‍याह रचा लिया। प्रेमी पर भी प्‍यार का परवान बराबर था।

वो महिला को दुल्‍हन की पोशाक में अपने घर लेकर पहुंच गया। प्रेमी और महिला पक्ष के लोगों को जब इस बात का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया तो प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में आत्‍मसमर्पण कर दिया। आपको बता दें कि महिला का एक बेटा भी है जिसकी उम्र ढाई साल है।

 दोनों भागे थे अपने-अपने घर से :

जानकारी के मुताबिक विवाहित महिला का नाम सीमा (बदला हुआ नाम) है।  वो घर से प्रेमी प्रियांशु के साथ भागी थी। देवघर पहुंचकर दोनों ने शादी रचाई और कोलुहा गांव पहुंचे। यहां परिजनों के उग्र रूप को देखकर दोनों भागकर पटना चले गए। इस बीच पुलिस ने दबिश बनाया और प्रियांशु के भाई गोल्डन मंडल एवं दोस्त सत्यपाल कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर प्रियांशु और सीमा ने मंगलवार सुबह ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

मिस्‍डकॉल पर हुआ था प्‍यार, दोनों मिल भी चुके थे कई बार :

प्रियांशु ने बताया कि उसका आधार कार्ड नहीं होने के कारण पुलिस हिरासत में रहे दोस्त के आधार कार्ड पर सिम खरीदा था। अंजान मिस्ड कॉल से दोनों के बीच एक साल पूर्व बातचीत शुरू हुई। जो प्यार में बदल गया। इस दौरान दो बार वह हाजीपुर जाकर प्रेमिका से मिला फिर उसने शादी करने का दवाब बनाया।

दो साल के एक बच्‍चे की मां है सीमा :

देवघर में शादी रचाकर घर पहुंचे तो पिता ने पुलिस के हवाले करने की बात कहकर घर से भगा दिया। सीमा ने बताया कि उसकी पहली शादी तीन वर्ष पूर्व हाजीपुर के मनहार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह से हुई थी। जिसमें आदर्श कुमार नामक दो साल का पुत्र भी है। पर अब हम दोनों पति पत्नी बन चुके हैं। वैसे अपने पुत्र को भी साथ रखना चाहती हूं।

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *