विशेष
लड़की ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पापा से कर ली शादी, लोग समझते हैं बाप-बेटी || दोनों की उम्र में 27 साल का फासला है

अमेरिका के एरिजोना में बेमेल शादी के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक लड़की ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पिता से शादी कर ली। दोनों की उम्र में 27 साल का फासला है, और हसबैंड वाइफ से दोगुनी उम्र का है। इन दोनों का अफेयर करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था, और उस वक्त इन्हें भी नहीं पता था कि वे आपस में शादी कर लेंगे। एक-दूसरे को पसंद करने को लेकर कपल का कहना है कि हमारे शौक एक जैसे हैं, और हम हॉलीवुड सुपर कपल कैथरीन जेटा जोनेस और माइकल डगलस की तरह हैं।
एक जैसी पसंद लेकर आई करीब
ये स्टोरी फीनिक्स शहर में रहने वाले करेन लेहमेन (54) और उसकी वाइफ टेलर (27) की है। इस कपल के बीच रिलेशनशिप करीब 5 साल पहले एक बार में शुरू हुई थी। फिर दोनों लगातार मिलने लगे, इसके बाद साथ में शिफ्ट हो गए।
खास बात ये है कि टेलर का हसबैंड लेहमेन उसकी सबसे खास दोस्त अमांडा (30) का पिता है। दोनों के बीच उम्र में 27 साल का अंतर है और वो टेलर से दोगुनी उम्र का है, इसके बाद भी उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
टेलर का कहना है कि जब हम पहली बार मिले थे तो मैं करेन की बेटी के साथ काम कर रही थी, जो कि मेरी बेस्ट फ्रेंड है। हमारी दोस्ती होने के सालभर बाद ही मैं लेहमेन से मिली थी, वो मेरी दोस्त का पिता था, इसलिए मुझे काफी पछतावा हो रहा था और बुरा भी लग रहा था।
जब हम मिले तो उस वक्त वो शादीशुदा था और मैं भी रिलेशनशिप में थी। जब अमांडा को पहली बार इस रिश्ते का पता चला था तो वो हैरान रह गई थी। हालांकि अब दोनों के परिवार इस रिश्ते के सपोर्ट में है।
कपल का कहना है कि हम दोनों की पसंद एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं, दोनों को म्यूजिक, ट्रैवलिंग और पार्टी करने का शौक है। जिसकी वजह से हम करीब आए और फिर साथ रहने लगे। करीब सालभर पहले दोनों ने कुछ लोगों की मौजूदगी में मैक्सिको के कानकुन शहर में शादी कर ली।
बच्चों को लेकर दिया अजीब जवाब
टेलर के मुताबिक लेकिन वो मुझे काफी हैंडसम लगता था, मैं हमेशा से अपने से बड़े लोगों पर आकर्षित होती रही हूं, उसे भी मैं क्यूट लगी और फिर हम एक-दूसरे से फ्लर्ट करने लगे।
करेन काफी ज्यादा हैंडसम था और वो जिस तरह से खुद को संभालता है, वो काफी पढ़ा-लिखा, स्मार्ट, मजाकिया, समझदार और सफल है। शुरू में मेरे पेरेंट्स इस रिश्ते को लेकर टेंशन में आ गए थे, लेकिन वो ये बात जानते थे कि मैं हमेशा से बड़े पुरुषों को पसंद करती रही हूं।
हम दोनों जब भी साथ होते हैं तो लोग हमें घूरते हैं, वे हमें बाप-बेटी भी समझने की भूल भी कर बैठते हैं, शुरू-शुरू में मैं भी इसे लेकर काफी परेशान होती थी, लेकिन फिर मुझे इसकी आदत हो गई।
टेलर का कहना है कि हमें पार्टी करना, मस्ती करना और घूमना बेहद पसंद है। हम हर साल पूरा एक हफ्ता मैक्सिको में गुजारते हैं। मैं काफी हद तक घरेलू भी हूं, मुझे घर पर रहना, खाना बनाना और घर के काम करना भी पसंद है।
बच्चों को लेकर टेलर का कहना है कि हम दोनों को देर रात तक पार्टी करने की आजादी पसंद है, हमें दुनिया घूमना पसंद है। मैं क्यों उसके हिस्से की जिंदगी को बदलना चाहूंगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे मेरी जिंदगी बेहद पसंद है।