पार्क स्ट्रीट रे प केस में विवादों में रहने वाली बंगाली फिल्म स्टार नुसरत जहां पर दांव लगाकर ममता ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में चारों खाने चित्त करने का प्लान बनाया है. इन चुनावों में नुसरत जहां न सिर्फ एक अभिनेत्री से राजनीति का सफर करने वाली एक्ट्रेर्स मानी जा रही हैं, बल्कि इन दिनों सोशल मीडिया पर नुसरत के गलैर अवतार के चर्च हो रहे हैं.
प्रचार के दौरान भी सोशल मीडिया पर छाई
नुसरत चुनाव प्रचार के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करती है.
2011 में किया था डेब्यू
उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में बंगाली फिल्म शोत्रू से की थी. इस फिल्म में उन्होंने पूजा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म में नुसरत के काम की काफी सरहाना भी हुई थी.
420 फिल्मों में कर चुकी हैं काम
कोलकाता की रहने वाली नुसरत जहां ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई टॉप स्टार के साथ काम किया है. पेशे से मॉडल रह चुकी नुसरत जहां ने बोलो दुर्गा माई की, हर हर ब्योमकेश, जमाई 420 जैसी फिल्में कीं.
ये है टीएमसी की रणनीति
नुरसत जहां पर बसीरहाट लोकसभा सीट से उतारने कि लिए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक बड़ा दांव खेला है. यूपी में कम सीटें मिलने की आशंका के बाद बीजेपी इसकी भरपाई पश्चिम बंगाल से करना चाहती है. बीजेपी के इरादों पर पानी फेरने के लिए ममता ने बशीरघाट सीट से नुसरत जहां को टिकट दे दिया. बताया जा रहा है कि बसीरहाट भी एक ऐसी सीट है जहां बीजेपी जीत की उम्मीद कर रही है. अब नुसरत जहां के जरिए ममता ने युवाओं और अल्पसंख्यकों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है. (सभी फोटो : nusratchirps इंस्टाग्राम से ली गई हैं.)
source Zeenews