Connect with us

ऑटोमोबाइल

बैंक नीलाम कर रहे हैं सस्ती कार 1 लाख में मिल रही चमचमाती कार-मात्र 13 हजार डाउनपेमेंट

Published

on

बैंकों का लोन ना चुका पाने वाले लोगों की गाड़ियां कब्जे में लेकर बैंक अब इन गाड़ियों की नीलामी कर रहे हैं। इस नीलामी में शामिल हैं कई कारें एवं अन्य कमर्शियल वाहन जो कि आपको बहुत ही कम दामों में मिल रहे है। आप भी इस नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं और इन कारों एवं कमर्शियल वाहनों को अपने घर ला सकते हैं तो आइए जानते हैं।

कार कहा से ले इसके बारे में सभी जानकारी bankauction.in की website पे उपलब्ध हैं

कैसे कर सकते हैं आप आवेदन : आप इस नीलामी में शामिल होना चाहते हैं तो आपको bankauction.in पर जाकर व्हीकल केटेगरी में इस नीलामी के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। महज़ 1.35 लाख में Maruti Ritz : आपको विश्वास नहीं होता कि महज़ 1.35लाख में Maruti Ritz। दिल्ली का कॉरपोरेशन बैंक महिपालपुर ब्रांच बेच रहा है मारुति रिट्ज जिसका की रिजर्व प्राइस 1.30 लाख है और यदि आप बोली लगाना चाहते हैं तो आपको देना होगा 5000 ज्यादा यानी कि 1.35लाख देने पड़ेंगे। अगर आप इसका लोन करवाते हैं तो आपको 13 हजार रुपए डाउनपेमेंट करनी होगी।। 22 जनवरी 2019 को 11.45 से दोपहर 1.15 बजे तक बोली होगी और इसके लिए आपको 21 जनवरी शाम पांच बजे तक अप्लाई करना होगा। यही बैंक एक और मारुति Ritz की नीलामी कर रहा है, जिसका रिजर्व प्राइस 2.10 लाख है और बिड इंक्रीमेंट 5 हजार रुपए है।

कमर्शियल वाहन भी सस्ते में :

कमर्शियल वाहन भी लेना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि दिल्ली का ही कॉरपोरेशन बैंक SML isuzu का sartaj CNGE truck की भी नीलामी कर रहा है। इसका रिजर्व प्राइस है ₹260000 और यदि आप बोली लगाना चाहते हैं तो आपको 5000 ज्यादा देकर बोली की शुरुआत करनी होगी। इसकी बोली की तारीख भी 22 जनवरी 2019 को 11.45 से दोपहर 1.15 बजे तक बोली होगी और इसके लिए आपको 21 जनवरी शाम पांच बजे तक अप्लाई करना होगा।

1.60लाख की टाटा सूमो : कमर्शियल बैंक द्वारा टाटा सूमो की भी नीलामी की जा रही है जिसका मॉडल है 2013 का और इसका रिजर्व प्राइस है ₹1.60लाख और यदि आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको देने होंगे 5 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे। बोली की तारीख 22 जनवरी 2019 को 11.45 से दोपहर 1.15 बजे तक बोली होगी और इसके लिए आपको 21 जनवरी शाम पांच बजे तक अप्लाई करना होगा।

बस की नीलामी : कॉरपोरेशन बैंक, कोडूनगलूर ब्रांच द्वारा एक अशोक लेलेंड पीसीवी बस की नीलामी की जा रही है। केरल नंबर की इस बस का रिजर्व प्राइस 2 लाख रुपए है और आपको अर्नेस्ट मनी के रूप में 50 हजार रुपए जमा कराने होंगे। आपको 10 हजार रुपए यानी कि 2 लाख 10 हजार रुपए से बोली की शुरुआत करनी होगी। बस का मॉडल 2013 का है। इस बोली में हिस्सा लेने के लिए आपको 27 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा और 28 दिसंबर की सुबह करीब 11:45 से 1:15 तक आप इस बोली में हिस्सा ले सकेंगे।

Demo pic

टाटा नैनो की भी नीलामी : चैन्नई की अक्षय इमेजिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टाटा नैनो की नीलामी की जा रही है। 2014 मॉडल की इस कार का रिजर्व प्राइस 1 लाख रुपए है और आपको 5 हजार रुपए अधिक से बोली की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

इसके लिए आपको 27 दिसंबर को शाम 4:00 बजे तक आवेदन करना होगा जिसके बाद अब 28 दिसंबर को शाम करीब 3:00 से 4:00 बजे तक इस बोली में हिस्सा ले सकेंगे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *