बॉलीवुड
बॉबी देओल ने सालों पहले कर दिया था ऐश्वर्या राय का कोरोना टेस्ट, यकीन न हो तो तुरंत देखें यह वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें बॉबी सालों पहले कोरोना की भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का है। ये कई वीडियोज का कंपाइल है। इसमें फिल्म के कई सीन्स हैं। जिसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल कोरोना टेस्ट यानी ‘स्वैब टेस्ट’ करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बॉबी देओल का यह वीडियो 1997 का है। इस वीडियो में बॉबी देओल के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन हैं और यह क्लिप उन दोनों की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से निकाली गई है। इस वीडियो में बॉबी देओल वे सभी काम करते हुए और सावधानी बरतते हुए दिख रहे हैं, जो कोरोना से बचाव के लिए जरूरी माने जाते हैं।
Lord Bobby predicted COVID-19 and told us to follow the safety precautions pic.twitter.com/gr4Dbl5dt2
— Bobbywood (@Bobbywood_) March 28, 2021
इस वीडियो में बॉबी देओल की अलग-अलग फिल्मों के क्लिप्स को जोड़ा गया है। वीडियो की शुरुआत में बॉबी कह रहे हैं- क्योंकि मैं वो साफ-साफ देख सकता हूं, जो आप नहीं देख सकते। इसके बाद वीडियो को सोशल डिस्टेंसिंग से जोड़ दिया गया है। तब बॉबी अपने बड़े भाई सनी देओल से कहते हैं- हाथ मत लगाना भइया, कहीं ये बीमारी मुझे भी न लग जाए।
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कई सारे मीम्स भी बने हैं। लोग बॉबी देओल को भविष्यवाणी करने वाला तक कह रहे हैं। वीडियो खासा वायरल हो रहा है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल बॉबी देओल ने वेब सीरीज आश्रम के जरिए जो वापसी की है। वो काबिल-ए-तारीफ है। वेब सीरीज में बॉबी देओल की एक्टिंग को क्रिटिक्स समेत आम दर्शकों से भी खासी तारीफ मिली है।