बॉलीवुड
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर भीड़ आ गयी आक्रामक होकर और उनको गलत छूने लगी, देखिये फोटोज

बॉलीवुड हीरोइनों की जिन्दगी में वैसे तो सब कुछ होता है और उनकी लाइफ में जितनी ज्यादा लग्जरी और ग्लैमर देखने में आता है वो तो और कही शायद ही हो और ये बात अपने आप में एक सत्य है, पर जब हम लोग इस बात को एनालायज करते है कि क्या सच में सब बढ़िया है तो ऐसा नही है. इनके लिए पब्लिक लाइफ को जीना काफी मुश्किल होता है और जब वो पब्लिक के बीच में जाती है तो फिर उनको इस तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
आज से यही कोई दस साल पहले की बात है जब कैटरीना कैफ कही जा रही थी और पब्लिक ने उनको घेर लिया था और जहाँ तहाँ उनको हाथ लगाने लगी थी. जाहिर तौर पर ये बहुत ही बुरी चीज होती है. उस वक्त फिर जैसे तैसे करके कैट को वहाँ से निकाला गया और कोशिश की गयी कि सब ठीक हो.
इसी तरह की हरकत एक बार पब्लिक प्लेस में सोनाक्षी सिन्हा के साथ में भी करने की कोशिश की गयी थी लेकिन सोनाक्षी के साथ में उस वक्त अक्षय कुमार भी मौजूद थे तो उन्होंने बड़ी ही सावधानी के साथ में उनको वहाँ से निकाला था.
ऐसी ही दशा एक बार सोनम कपूर की भी हुई थी जब वो रान्झना फिल्म के सिलसिले में बाहर गयी थी लेकिन तब धनुष उनके साथ में थे और धनुष ने उनको काफी हद तक सेफगार्ड भी कर लिया था, वरना लोग उनके साथ गलती ही कर रहे थे.
लगभग इसी टाइप की ही घटना एक बार दीपिका पादुकोण भी झेल चुकी है. उनको इसके कारण से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ये एक रेस्टोरेंट के बाहर की बात है और ऐसा होने के चलते हुए उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.
ये कुछ एक नजारे देखकर के तो आपको अंदाजा अपने आप ही हो गया होगा कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वो दिक्कत में भी रहती ही है.