कोरोना वायरस की दहशत विश्वभर में फैली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आह्वान किया था। रविवार को सेलेब्स से लेकर आम जनता अपने घरों में बंद रही। इस दौरान सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीके से ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया। रविवार को गलियां, सड़कें, दुकानें और ट्रेन यातायात से लेकर बस-ऑटो परिचालन तक बंद रहा। आम जनता से लेकर सेलेब्स सभी ने इसे फॉलो किया। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने शाम पांच बचे घंटी, तालियां और थाली बजाकर मोदी की कही बात का दिल से और जोरदार स्वागत किया।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिन पूरे परिवार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली और आराध्या बचन ने ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन बंगले की छत पर खड़े होकर तालियां और थालियां बजाई। सामने आई तस्वीर में बच्चन परिवार के साथ एक शख्स नजर आ रहा है जो होम थिएटर के साथ खड़ा है। बिग बी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि उनका पूरा परिवार 22 मार्च को पांच बजे 5 मिनट के लिए उन सभी लोेगों के लिए छत पर खड़े होकर तालियां और थाली बजाएगा जो अपनी जान की परवाह किए बैगर देशवासियों को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं।
शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, हेलो, शिल्पा शेट्टी ऐप पर 4:00 बजे से 4:30 लाइव होकर अपने फैंस को कोरोना वायरस बचने के लिए के लिए योगा सिखाया। इसकी जानकारी देते हुए शिल्पा कहा था, ‘इस दौरान घर में रहते हुए कुछ बेहद लाभकारी योगा आसन के बारे में आपको इस लाइव में जानकारी मिल सकती है। याद रहे कि घर में रहने के दौरान आप कतई ये कहकर अपने फिटनेट को खराब नहीं कर सकते हैं कि आपको जगह नहीं मिली। असल में घर में रहने के दौरान भी काफी कुछ किया जा सकता है।’
करीना कपूर
रविवार को करीना कपूर के पति सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ गमले में पौधे लगाते नजर आए। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन पटौदी परिवार अपने घर में समय बिताते नजर आए। करीना ने सैफ और तैमूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’मेरे लड़के अपना काम कर रहे हैं! एक साथ, चलो दुनिया को हम सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं। अपना हिस्सा निभाओ।’
रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्नी दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अपने घर की बालकॉनी में खड़े होकर तालियां और घंटी बजाती नजर आ रही हैं। वहीं रणवीर सिंह ने पहले ताली और फिर जमकर ढोल बजाया। इस कपल ने पूरा उत्साह के साथ ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया।
5mins at 5pm :With my neighbours,taking a moment to appreciate those who do not have this luxury of staying at home & working tirelessly to keep us safe.Thank you to all the essential service providers for your selfless work👏 #JanataCurfew #BreakCorona @iHrithik #SajidNadiadwala pic.twitter.com/sE7RaiFoqv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 22, 2020
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी कोरोना का इलाज कर रहे देश के तमाम डॉक्टर्स के सम्मान में तालियां और थालियां बजाई। उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पांच मिनट पांच बजे अपने पड़ोसियों के साथ उनको सम्मान देने के लिए, जो हमारी तरह घर में नहीं हैं। वे हमें सुरक्षित रखने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। उन सभी लोगों को धन्यवाद।’
वरुण धवन
अभिनेता वरुण धवन ने भी परिवार सहित इस संकट की घड़ी में हमारी सुरक्षा कर रहे लोगों को सम्मान दिया। उन्होंने वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ घर की बालकनी में खड़े नजर आए। वरुण और उनकी मां मंजीरे बजा रहे थे। वहीं डेविड धवन मंदिर में पूजा की छोटी घंटी बजा रहे थे।
इन स्टार्स ने भी किया उत्साहवर्धन
‘जनता कर्फ्यू’ पर करिश्मा कपूर ने अपने घर के बाहर बालकॉनी में जमकर तालियां बजाई। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, गुरदास मान, हिमांशी खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, कंगना रनौत, राखी सावंत और करण जौहर सहित अनेक बॉलीवुड स्टार्स ने भी तालियां और थाली बजाकर उन लोगों का खूब उत्साह बढ़ाया जो संकट की स्थिति में देशवासियों को सुरक्षित रखने में जुटे हैं। म्यूजिशियन अदनान सामी ने इस पहल का खुलकर स्वागत किया।