फोटो
भारतीय स्टार क्रिकेटर Veda Krishnamurthy की Backless phot os ने मचाया तहल का, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वी रें शेय र की हैं. इन तस्वी रों में वेदा बेहद खूबसूरत लग रही है और अपना टैटू दिखा रही हैं. जहां एक ओर कुछ फैंस इन फोटोज को पसंद कर रहे है. वहीं दूसरी ओर लोग उनकी तस्वी रों पर भद्दे कमेंट्स कर रहे है.
वेदा कृष्णामूर्ति भारतीय महिला टीम का अहम हिस्सा है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटोशूट की तस्वी रें शेय र की हैं.
इन तस्वी रों में वेदा ने ब्लैक टयूब टॉप पहना है, जो लगभग बैकलेस है. इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हालांकि कुछ लोगों ने इसका बवाल मचा दिया है और उनकी तस्वी रों पर बेहद गंदे कमेंट्स कर रहे है.
इन तस्वी रों में वेदा कृष्णामूर्ति का टैटू भी दिख रहा है. उन्होंने अपनी पीठ पर महादेव का टैटू बनवाया है.
इस टैटू के पीछे भी लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं और बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.