लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है। इस बीच जहां नेताओं की रैलियां व बयान चर्चाओं का केंद्र बन रहे हैं, वहीं इन सब से अलग एक पोल अधिकारी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अपनी अदाओं से सोशल मीडिया की धड़कन बन चुकी यह मिस्ट्री वुमन है कौन। आइए जानें कौन है ये पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी, जिसे अमर उजाला ने ढूंढ निकाला है…
गौरतलब है कि पीली साड़ी वाली यह महिला एक सरकारी अधिकारी है। अपने लुक को लेकर चर्चा में आई इस पोल अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी है जो पीडब्ल्यूडी विभाग में काम कार्यरत है। रीना मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंचीं थीं जब उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं। उनके बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान की खबर भी वायरल हुई थी लेकिन फिर बाद में पता चला कि वहां 70 फीसदी मतदान हुआ है।
रीना की पीली साड़ी, आंखों पर सनग्लासेज और हाथ में ईवीएम मशीन। उनका ये लुक ही है जो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है। जब अमर उजाला ने उनसे इस बारे में पूछा तो वह बोली कि अच्छा लग रहा है लोग जान रहे हैं, पहचान रहे हैं। यहां तक कि लोग रीना को रास्ते में रोककर भी सेल्फी लेने लगते हैं।
रीना बताती हैं कि उन्हें कई लोगों के फोन भी आ चुके हैं कि आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। जब मुझे पहली बार ये पता चला तो मुझे बड़ी हैरानी हुई। लेकिन अब अच्छा लगता है। शुरुआत में रीना को कई लोग मिस जयपुर नलिनी सिंह बताते थे।
अन्य सरकारी अधिकारियों से अलग दिखने वाली रीना द्विवेदी अब पूरे देश में फेमस हो चुकी हैं। चुनाव अधिकारी के तौर पर ये लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर मोहनलाल गंज क्षेत्र में नगराम गांव में पांचवें चरण की वोटिंग करवाने पहुंचीं थीं और इनकी पीली साड़ी वायरल हो गई।