विशेष
मजेदार जोक्स: लड़का- मैं बिना टच किये तुम्हे किस कर सकता हूँ, लडकी- नही कर सकते हो

अगर जिंदगी में कुछ एक मजेदार चुटकुले आ जाए तो फिर जीने का अंदाज ही काफी बढ़िया हो जाता है और हंसी भी आती ही है इसलिए जरूरी है कि कुछ एक मजेदार जोक्स हमारे साथ में रखे जाए और हम लोगो का दिन ऐसे ही बनाया जाते रहे, चलिए फिर आपके सामने और साथ में कुछ एक मजेदार जोक्स रखते है जो आपको हंसाने का और आपके दिन को और भी ज्यादा खूबसूरत सा बनाने का काम करने वाले है.
आजकल के लोगो को स्वर्ग नरक या फिर कही पर भी डाल दो, वहाँ पर वो रह लेंगे बस एक चीज की उनको जरूरत होती है. आपको तो पता ही होगा वो चीज क्या है? अगर नही पता है तो फिर जरा रूक जाओ क्योंकि अभी हम आपको ऐसा ही कुछ बताने भी वाले है.
एक पिता और बेटे दोनों के ही बीच में अपने कई तरह की बाते होते हुए और सुनते हुए देखी होगी, कही न कही ये काफी मस्त व मजेदार टाइप की होती है लेकिन हम जो अभी आपको बताने वाले है वो तो अलग ही लेवल की है.
शादी के बाद में एक पत्नी अपने पति का क्या कुछ हाल करने वाली है इसका नजारा वो पहले से ही देने लग जाती है और समझने वाले तो पहले ही समझ लेते है कि भैया अब आगे चलकर के कुछ ख़ास अच्छा वक्त तो नही रहने वाला है.
कुछ एक शर्त होती है जिनको जीतने में नही बल्कि उनके हारने में ही असली जीत है और ये बात अधिकतर लोग इस बात को समझ नही पाते है. चलो आपको ऐसा ही कुछ बताते है और हंसाने का प्रयास भी करते है.
ये कुछ एक मस्त और मजेदार जोक्स है जिनको देखकर के कोई भी कह सकता है कि वाकई में इनको पढने के लिए ही तो हम लोग बैठे हुए थे. चलो जो भी है ये वक्त के साथ डोज मिलने पर मजा भी तो आता है.