विशेष
मात्र 30 साल की उम्र में ही मिलने लगेगी 32150 रुपए की पेंशन…..कोई भी भर सकता है ये फॉर्म
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया प्लान ‘जीवन शांति’ लॉन्च कर दिया है। LIC का ये वन टाइम इनवेस्टमेंट प्लान है। उसका कहना है कि एक बार निवेश करने के बाद जिंदगीभर गारंटेड इनकम होगी। यानी ये प्लान पेंशन की तरह काम करेगा। पेंशन को मंथली, क्वार्टरली, हाफ-ईयरली या एनुअली भी ले सकते हैं।
इस प्लान में आपको सालाना मिनिमम 32150 रुपए मिलेंगे। LIC के इस प्लान में आपको एक बार में पूरा पैसा देना होगा। इसके लिए मिनिमम अमाउंट 5 लाख रुपए और मैक्सिमम 1 करोड़ रुपए है। आप 10 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपए भी एक बार में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पेंशन लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल होना जरूरी है। यानी आप जो पैसा इस प्लान में इन्वेस्ट करेंगे उसकी पेंशन 30 साल की उम्र से लेना शुरू कर सकते हैं।
गारंटेड रिटर्न और टैक्स बेनीफिट : इस प्लान में LIC आपको गारंटेड रिटर्न के साथ टैक्स बेनीफिट भी मिलता है। यानी आपको जो पैसे रिटर्न होगा उस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही, इस प्लान में आप एक नॉमिनी भी बना सकते हैं। यानी आपके बाद नॉमिनी को बेनीफिट मिलेगा।