मनोरंजन
मान्यता ने शेयर की पूल फोटो, यूजर ने कहा,’ऐसे ज़ुल्म मत करो हम लोग कहा जायेंगे !’
इन दिनों संजय दत्त परिवार संग हॉलिडे मन रहा हैं. फिल्म संजू की सफल से वह काफी खुश हैं और उनकी बिगड़ी हुयी छवि ने इस फिल्म के ज़रिये कुछ सुधार किया हैं.अभिनेता रणबीर कपूर और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस काम में उनकी काफी मदद की हैं. इसी बीच मान्यता दत्त ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमे वो पूल में नहाते हुए नज़र आ रहीं हैं.
एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा,’भाभी ऐसे ज़ुल्म मत करो हम लोग कहा जायेंगे !’ एक ने कहा,’मुझे तो लग रहा हैं की पानी भी गर्म हो गया होगा.
एक और यूजर ने लिखा,’इस उम्र में इतनी हॉटनेस कहा से लाती हो. एक और यूजर ने कह,’ मुझे तो आपसे प्यार हो गया हैं.’
मान्यता ने संजय दत्त को किस करते हुए भी एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की है.
मान्यता ने संजय के साथ और परिवार संग सिंगापुर में कई जगह की तसवीरें शेयर की हैं.
मान्यता ने दोस्तों के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
फिलहाल संजय दत्त की पुरानी ज़िंदगी फिर से पटरी पर लौट आई हैं. और वो अपने आगे की ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बनाने की चाहह रखते हैं.
फिल्म संजू की सफलता के बाद अब ‘मुन्नाभाई ३ की शुरुवात जल्दी ही होगी.