Connect with us

मनोरंजन

मेरे और इंदिरा के१२ बर्षों के से क्स सं बंध उस दिन ख़त्म हो गए,जब मैंने उसे दूसरे मर्द के साथ देखा

Published

on

नई दिल्ली – गाँधी परिवार के ऐसे ऐसे राज हैं जो कभी दुनिया के सामने आ ही नहीं सके। लेकिन, जितने भी राज अभी तक सामने आये हैं वो हमेशा से दुनिया और देश के लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही राज बताने जा रहे हैं, जिसके सामने आने पर काफी बवाल मचा था। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि सालों तक देश पर राज करने वाले गांधी परिवार का इतिहास हमेशा से विवादों में रहा है। चाहे वो इंदिरा गांधी का समय हो या फिर राजीव गांधी का समय हो गांधी परिवार शुरू से लेकर अब तक नए-नए राज देश से छिपाता आ रहा है। लेकिन, अभी जो बात सामने आई है वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

एक वक्त में नेहरू परिवार के बेहद करीब रहे एमओ मथाई नाम के एक शख्स ने अपनी किताब ‘Reminiscences of the Nehru Age’ में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे जानकर शायद आप गांधी परिवार से नफरत करने लगेंगे। सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि एमओ मथाई नाम का ये शख्स कोई ऐसा वैसा व्यक्ति नही था बल्कि यह साल 1946 से लेकर 1959 तक नेहरू का सेक्रेटरी था। मथाई ने अपनी किताब ‘Reminiscences of the Nehru Age’ में गांधी परिवार को लेकर कई खुलासे किये, लेकिन मथाई ने इंदिरा गांधी के बारे में जो लिखा वो कोई सोच भी नहीं सकता है।

इस किताब में वैसे तो कई सारे खुलासे किए गए लेकिन जो इंदिरा गाँधी के बारे में कहा गया वो सबसे खतरनाक था. इस किताब में एक चैप्टर ‘SHE’ नाम से था जिसमें इंदिरा गाँधी के बारे में जिक्र था. ऐसा कहा जाता है कि एमओ मथाई इंदिरा गाँधी के बेहद करीब थे. इस किताब में ये भी आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू महिलाओं को प्रभावित करने में इतना व्यस्त थे कि भारत चीन के साथ 1962 में युद्ध हार गया. वो देश के प्रति अपनी जिमीदारिया सही से नहीं निभा रहे थे.

इतना ही नहीं इस किताब में उन्होंने इंदिरा गाँधी के साथ  यौन सं बंधों पर विस्तृत विवरण लिखा है. इस किताब में दावा किया गया है कि मथाई के इंदिरा गाँधी के साथ इस कदर रोमांटिक सं बंध थे और इससे इंदिरा गाँधी के घर में संकट तक पैदा हो गया था.  मथाई ने लिखा है कि इंदिरा गाँधी के साथ करीब 12 साल तक उनका अफेयर रहा, ‘उनकी (इंदिरा) क्लियोपेट्रो जैसी नाक थी, पॉलिन बोनापार्ट जैसी आंखें और वीनस जैसे स्‍तन थे.’  इस खंड में उन्होंने यह भी लिखा कि इंदिरा ‘बिस्‍तर में बेहद अच्‍छी थीं’ औरं से क्‍स में ‘वह फ्रेंच महिलाओं और केरल नायर महिलाओं का मिश्रण थीं.’ किताब में यह भी दावा किया गया है कि वह लेखक (मथाई) से गर्भवती हो गई थीं और गर्भपात कराना पड़ा था.

मथाई का रिश्ता उनसे क्यों टुटा इसके बारे में लिखते हुए उन्होंने लिखा है कि इंदिरा के एक नहीं बल्कि कई मर्दों के साथ स म्बन्ध थे. एक दिन जब मथाई, इंदिरा से मिलने गए तो उन्होंने इंदिरा को धीरेन्द्र ब्रह्मचारी नाम के एक व्यक्ति जो इंदिरा को योग सिखाते थे, के साथ स म्बन्ध बनाते देख लिया. ये पल उनका इंदिरा के साथ रिश्ते का अंतिम पल बन गया और उन्होंने रिश्ता ख़त्म कर दिया.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *