हर व्यक्ति को पता होगी की सिगरेट पीना हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक होता है। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे भी हैं जो इस सच्चाई को देखना नहीं चाहते या देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। फिर भी लगभग सभी लोग धूम्रपान करने के आदि है। लेकिन कुछ लोग ये सब शौक के लिए करते हैं। आज हम आपको ऐसे की कुछ बॉलीवुड स्टार के बारें में बताने वाले हैं जो हद से ज्यादा धुम्रपान करते थे लेकिन आज हादसों के दर से सिगरेट पीना छोड़ चुके है.
1. सैफ अली खान
सैफ अली खान कभी हैवी स्मोकर हुआ करते थे. लेकिन साल 2007 में हार्ट अटैक आने के बाद सैफ ने सिगरेट और शराब से दूरी बना ली.
2. जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैण्डसम हंक जॉन अब्राहम भी धुम्रपान करते थे. फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ की शूटिंग के दौरान उन्हे एक दिन मे करीब 90 सिगरेट पीनी पड़ी थी। शूटिंग खत्म होने के बाद जब उन्होने अपने एक्स-रे करवाया तब पता चला कि सिगरेट पीने की वजह से इनके लंग्स पूरी तरह से काले पड़ गए है. अपनी ऐसी हालत देखकर जॉन ने धुम्रपान छोड़ने का फैसला कर लिया.
3. ऋतिक रोशन
एक समय ऐसा था जब ऋतिक भी सिगरेट पीने के आदी हो चुके थे, लेकिन जब उन्होने एलन कार्स की किताब ‘द इजी वे टू क्विट स्मोकिंग’ पढ़ी, तो उन्होने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला कर लिया, और जल्द ही उन्होने इस लत से छुटकारा पा लिया।
4. अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल एक समय ऋतिक रोशन के दोस्त हुआ करते थे. और इनकी स्मोकिंग छुड़ाने में भी ऋतिक का बड़ा योगदान रहा है.अर्जुन की समस्या को देखते हुए ऋतिक ने उन्हे वह किताब ‘द इजी वे टू क्विट स्मोकिंग’ गिफ्ट कर दी जिसके बाद अर्जुन रामपाल ने भी सिगरेट पीना छोड़ दिया।
5. विवेक ओबेरॉय
अपनी स्मोकिंग की लत के चलते विवेक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के भी शिकार हो चुके है. लेकिन समय पर पता चलने के कारण इनकी जान बच गई. और इन्होने सिगरेट पीना भी छोड़ दिया. आज विवेक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एंटी स्मोकिंग मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर है।