हर किसी का बचपन बड़ा ही यादगार और प्यारा होता है इस बात को तो आप बखूबी जानते ही है और कही न कही बचपन में सभी लोग अपना समय इसी के लिए ही बिताते भी है ताकि जीवन को काफी अच्छे तरीके से जिया जा सके. अब बॉलीवुड के लोगो का भी वक्त ऐसा ही बीता है और जब बात आती है ये कि वो लोग छोटे थे तो कैसे दिखा करते थे इस पर हर किसी का अपना अपना ओपिनियन हो सकता है इस बात में कोई भी शक नही है और लोग इस पर तरह तरह से बात रखते भी है.
अभी हाल ही में इसी पर ही एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बारे में आपको मालूम ही होगा. आप जरा इस फोटो को देखिये और फिर पता लगाने की एक बार कोशिश तो करिए कि इसमें कौन नजर आ रहा है? अगर आपको ये मालूम चल पा रहा है तो फिर कमाल है.
View this post on Instagram
AdvertisementAdvertisement
अरे ये बच्ची और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत बालाओं में से एक दिया मिर्जा है. वही दिया जिसने लगभग एक दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है. आज चाहे वो टॉप क्लास की लाइन से बाहर होते हुए नजर आयी है लेकिन एक वक्त हुआ करता था जब दिया ने लोगो के दिलो में अपनी एक बड़ी ही ख़ास जगह बना ली थी और वो देखते ही देखते खुदको बहुत ही ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ा भी रही है ये तो आप भी देख ही रहे होंगे.
अभी के नजरिये से भी देखे तो चाहे दिया की उम्र कितनी ही ज्यादा हो गयी है लेकिन फिर भी दिया मिर्जा आज की डेट में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत लडकियों में से के गिनी जाती है और आज वो किसी भी और से ज्यादा आगे है और बहुत ही बेहतर काम भी कर रही है.