Connect with us

मनोरंजन

ये हैं टीवी की 5 सबसे सुंदर मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 3 है लाखों लोगों की पसंद

Published

on

आज हम टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है जिन्होंने मुश्लिम होने के बावजूद छोटे परदे पर बोल्डनेस दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन हसीनाओं ने अपनी खूबसूरत अदाओं और कातिलाना एक्टिंग से करोडो लोगो को दीवाना बनाया है और टीवी इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइनो में गिनी जाती है. आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस से आपको मिलवाने जा रहे है.

1. निगार खान

Image result for निगार खान image

 

पुणे में जन्मी निगार बिग बॉस की कंटस्टेंट भी रह चुकी है. निगार मैं न भूलूंगी, बुद्धा और बाल वीर जैसे कई टीवी शो में काम कर चुकी है. मैं न भूलूंगी इनका आखिरी शो था जिसके बाद ये अभी तक किसी दुसरे शो में नजर नहीं आई है.

2. फिरोजा खान

Image result for फिरोजा खान

 

फिरोजा खान स्टार प्लस के सुपरहिट शो साथ निभाना साथिया से फेमस हुई थी. इस शो में उन्होंने किंजल का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

3. अदा खान

Image result for अदा खान

 

नागिन सीरियल से फेमस अदा खान मुंबई की रहने वाली है। ‘पिया बसंती रे’ में भी अदा खान अहम भूमिका निभा चुकी है. अदा आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी है.

4. सारा खान

Image result for सारा खान

 

टीवी एक्ट्रेस सारा खान भोपाल की रहने वाली हैं। सारा ने ‘राम मिलाई जोड़ी’ ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में अहम भूमिका निभाई है।

5. हिना खान

Image result for हिना खान

 

इन सभी में हिना खान सबसे बड़ा नाम है. हिना बिग बॉस के सीजन 11 की रनरअप रही थी. हिना का स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पहचान मिली थी.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *