बॉलीवुड
ये हैं बॉलीवुड की वो 10 अभिने त्रियां, जो अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा छोटी और ख़ूबसूर त लगती हैं

Age Is Just A Number… ये तो सुना होगा आपने, लेकिन बॉलीवुड की इन ए क्ट्रेसेस ने इसे साबित भी किया है. इन्हें देखकर लगता है कि बढ़ती उम्र जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है. 30 और 40 की उम्र के बाद भी इनके ऊपर उम्र का कोई असर दिखता ही नहीं है. चेहरे पर वही 25 साल वाला नूर झलकता है. आप इन्हें देखकर इनकी सही उम्र बता ही नहीं पाएंगे.
Source: dbpost
आइए जानते हैं, कौन-कौन सी हैं वो ए क्ट्रेसेस:
1. श्वेता त्रिपाठी
Source: t2online
फ़िल्म ‘मसान’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली श्वेता त्रिपाठी आज फ़िल्मी दुनिया का एक जाना-माना नाम है. हाल ही में आई वेबसीरीज़ मिर्ज़ापुर के लिए भी उनकी बहुत तारीफ़ हुई थी. श्वेता की उम्र 33 साल है, लेकिन वो अपनी उम्र से 5-6 साल छोटी लगती हैं.
2. कल्कि कोचलिन
Source: indiatvnews
35 साल की कल्कि ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है. फ़िल्म देव डी, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा, ये जवानी है दीवानी और हाल ही में आई ग ली बॉय में कल्कि के काम को काफ़ी सराहा गया था.
3. रेखा
Source: tosshub
उम्र के 60 बरस पार करने के बाद भी रेखा की Ageless Beau ty के सिर्फ़ पुरूष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी दिवा नी हैं. इनकी उम्र 64 साल है.
4. माधुरी दीक्षित
Source: dnaindia
52 साल की हो चुकीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के दीवाने बॉलीवुड में भी कम नहीं है. रणबीर कपूर हों या संजय दत्त, अनिल कपूर, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे माधुरी की ख़ूबसूर ती के दी वाने हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई बड़ी एक्ट्रे सेस भी इनकी दी वानी हैं.
5. शिल्पा शेट्टी
Source: mid-day
43 साल की शिल्पा शेट्टी फ़िटनेस के मामले में नई-नई ए क्ट्रेसेस को मात देती हैं. शिल्पा का एक 7 साल का बेटा है, उसके बावजूद भी उनकी फ़िटनेस एक मिसाल है.
6. करीना कपूर ख़ान
Source: cloudfront
Div a करीना कपूर ख़ान को किसी Introduction की ज़रूरत नहीं है, उनकी ख़ूबसूर ती ख़ुद सब बोल देती है. करीना की उम्र 38 साल है, अरे चौंकिए मत. वाकई करीना कपूर ख़ान 38 साल की हो चुकी हैं.
7. मलाइका अरोड़ा
Source: hindustantimes
कौन-सी चक्की का आटा खाती हैं आप मलाइका अरोड़ा, जो 45 साल की होने के बाद भी इतनी यंग और फ़िट हैं. इतना ही नहीं मलाइका का एक 16 साल का बेटा भी है.
8. ऐश्वर्या राय बच्चन
Source: cntraveller
किसी-किसी को देखकर लगता है उम्र उन तक पहुंचती ही नहीं है, ऐसा ही कुछ 45 साल की हो चुकी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी है. 1994 से लेकर आज तक ऐश्वर्या सबके दिलों में छाई हुई हैं.
9. सोनम कपूर
Source: vogue
बॉलीवुड की Fashionista सोनम कपूर 33 साल की हो चुकी हैं, ये बात अलग है कि वो भी अपने पापा एवरग्रीन अनिल कपूर की तरह हैं, जिन्हें उम्र छू भी नहीं पा रही है.
10. प्रियंका चोपड़ा
Source: vogue
36 साल की हो चुकीं पिगी चॉप्स, पीसी, देसी गर्ल के नाम से जानी जाने वाली मिल वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से भारत को विदेश में भी सम्मानित किया है. प्रियंका एक बेहतरीन अभिने त्री होने के साथ-साथ एक सशक्त महिला भी हैं.
इन सबकी उम्र से बड़े तो इनके काम हैं, इन सारी ए क्ट्रेसेस ने साबित कर दिया कि उम्र से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही मज़ेदार ख़बरों के लिए क्लिक करें.