बिज़नेस
ये है पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल करने वाली गारंटेड स्कीम, 50 हजार जमा करेंगे तो मिलेंगे 1 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं, जिनमें अच्छा रिटर्न ग्राहकों को मिल रहा है। किसान विकास पत्र (KVP) भी पोस्ट ऑफिस की एक पॉपुलर स्कीम है। इसमें अभी 7.7 परसेंट इंटरेस्ट दिया जारहा है। आप इसमें महज 1 हजार रुपए निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि यह एक तरह का प्रमाण पत्र होता है,
जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इसे बॉन्ड की तरह प्रमाण पत्र के रूप में जारी किया जाता है। इसका इंटरेस्ट समय-समय पर बदलता रहता है। आप इसमें 50 हजार रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 1 लाख रुपए रिटर्न मिलेंगे। आप इसे खुद के साथ ही बच्चों के नाम से भी खरीद सकते हैं। जानिए इसकी पूरी डिटेल।
1000 के मल्टीपल में जमा करना होंगे रुपए
इस स्कीम में 1000 रुपए के मल्टीपल में रुपए जमा करना होते हैं। यानी 1000 रु, 2000 रु, 3000 रु या फिर इसी तरह कोई अन्य अमाउंट। आपको सारा पैसा एक बार में ही देना होगा। यानी इसमें हर महीने या साल में पैसे जमा करने का सिस्टम नहीं है। जैसे आपको 1 लाख रुपए के 2 लाख करने हैं, तो इसके लिए आपको पूरे 1 लाख रुपए स्कीम लेते समय जमा करने होंगे, जो 9 साल 10 महीने के बाद 2 लाख रुपए बन जाएंगे। पोस्ट ऑफिस द्वारा इस अकाउंट के लिए पासबुक भी दी जाती है।
मेच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसे
किसान विकास पत्र स्कीम से आप इमरजेंसी के वक्त अपना फंड मेच्योरिटी से पहले वापस ले सकते हैं, लेकिन 2.5 साल होना जरूरी है।
मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर उस पर तय इंटरेस्ट से 2 फीसदी घटाकर पूरा अमाउंट वापस मिल जाएगा।

किसान विकास पत्र के फायदे
इस स्कीम में ब्याज दर 7.7 फीसदी तक है जो बैंक एफडी से ज्यादा है।
इसका फायदा 1000 रुपए से ही ले सकते हैं। वहीं, निवेश की कोई अधिकतम राशि तय नहीं है।
ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है ऐसे में पैसे डूबने के चांस भी नहीं है।
इस स्कीम को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।