विशेष
ये है भगवान श्रीराम का परिवार, आज भी शाही जिंदगी जीते हैं-इनसे मिलने जाते हैं बड़े-बड़े नेता अभिनेता
आज तो खबर हम राम भक्तों के लिए लेकर आए हैं, आपको शायद उस पर यकीन नहीं होगा लेकिन ये खबर सच है I अयोध्या में जन्मे भगवान श्रीराम का इतिहास तो लगभग हर किसी को मालूम है लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि रामायण के सदियों बाद भी भगवान श्रीराम के वंशज आज भी जिंदा हैं।
जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा, राजस्थान के जयपुर में भगवान श्रीराम का एक वंशज परिवार अभी मौजूद है । इस शाही परिवार की राजमाता पद्मिनी देवी ने बताया है कि उनके पति भवानी सिंह भगवान श्रीराम के बेटे कुश के 309 वें वंशज थे । पद्मिनी देवी ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये कहा था कि उनका परिवार भगवान श्रीराम के बेटे कुश के परिवार का वंशज हैं । राजमाता पद्यिनी देवी के अनुसार, उनके पति भवानी सिंह भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के 309 वें वंशज थे।
महाराजा भवानी सिंह और पद्मिनी देवी ने सन 1912 में शादी की थी । इनकी एक बेटी है, जिसका नाम दीया है और उनका विवाह सवाई माधोपुर के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह के साथ हुआ है । बॉलीवुड के कुछ बड़े बड़े सितारें अक्सर राजमाता पद्मिनी से मिलने जाते रहते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पद्मिनी की बेटी दीया कुमारी के बेटे पद्मनाभ सिंह, भारत की पोलो टीम के एक बहुत ही बड़े खिलाडी हैं ।