बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेता संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के घर हुआ था. संजय दत्त बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेत अहइ फिल्मो से जयदा अपने निजी जीवन में विवादों की वजह से चर्चा में रहे. उनके पिता सुनील दत्त और उनकी मां नरगिस ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है चाहे वह एक्शन फिल्म हो, या कॉमेडी फिल्म हो या रोमांस हो। संजय दत्त के ‘चलने’ के अंदाज के आज भी लाखों दीवाने हैं।
संजय दत्त की निजी लाइफ में हमेशा से ही काफी जयदा उतार चढ़ाव होता रहा है. भले ही वो लगातार विवादों से नाम जुड़ना रहा हो या फिर शादी का मामला. संजय दत्त की तीन शादियां हुई हैं, उनके पहली शादी से एक बेटी त्रिशाला और तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से दो जुड़वां बच्चे हैं. संजय का नाम कई हिरोइनों के साथ भी जुड़ा था.
पहली पत्नी रिचा शर्मा
संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के मुहुर्त पर हुई थी. संजय ने जब से रिचा की तस्वीर लोकल मैग्जीन में देखी थी, तब से वो उनके दीवाने हो गए थे. जब रिचा 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग कर रही थीं, तब संजय ने उन्हें प्रपोज किया था. रिचा ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन संजय बार-बार उन्हें जवाब देने के लिए फोन करते थे. आखिरकार रिचा ने उन्हें हां कह दिया.
दोनों की शादी 1987 में हुई. 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई. बेटी के जन्म के दो साल बाद पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है. संजय दत्त की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था कि साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनकी पत्नी ऋचा की मौत हो गई. फ़िलहाल इनकी बेटी त्रिशला दत्त काफी बड़ी हो चुकी है और वो बॉलीवुड से काफी दूर ही रहती है.
दूसरी पत्नी रिया पिल्लै
अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्लै से दूसरी शादी कर ली. कहा जाता है कि संजय रिया से बहुत प्यार करते थे लेकिन उनकी यह शादी कामयाब नहीं हो सकी.साल 2005 में दोनों अलग हो गए.
संजय दत्त ने रिया की शॉपिंग और मोबाइल बिल के खर्चे तब तक उठाए जब तक दोनों का ऑफिशियली तलाक नहीं हो गया. संजय दत्त से तलाक के बाद रिया पिल्लै टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस पेस के साथ रहने लगीं. रिया और लिएंडर की एक बेटी भी है, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
तीसरी पत्नी मान्यता दत्त
इसके बाद 7 फरवरी 2008 को संजय ने तीसरी शादी की. संजय दत्त की तीसरी पत्नी का नाम मान्यता दत्त है. दोनों ने गोवा में शादी की. 21 अक्टूबर 2010 को संजय दो जुड़वा बच्चों के पिता बने.
उनके बेटे का नाम शहरान और बेटी का नाम इकरा है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज़ शेख है वह बॉलीवुड में कुछ फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. अब वह संजय का प्रोडक्शन हाउस संभालती हैं.