रूस की एक लड़की का दावा है कि उसके हिप्स सेलिब्रिटी किम कार्दशियन से बड़े हैं। 22 साल की इस लड़की का नाम एनस्तासिया वित्को है। उसके ब्रेस्ट का साइज 37.4 इंच, कमर 24.8 इंच और हिप्स 41.3 इंच के हैं।
एनस्तासिया के मुताबिक, उसका फिगर नेचुरल है और इसके लिए उसने कोई सर्जरी नहीं करवाई। एनस्तासिया के इंस्टाग्राम पर चालीस लाख फॉलोअर्स हैं।
किसी से कंपैरिजन नहीं पसंद मुझे…
कैलिनिनग्रैड की रहने वाली एनस्तासिया का कहना है कि फिगर के मामले में किम कार्दशियन उससे काफी पीछे है।
उसने बताया, “मुझे किम कार्दशियन पसंद है, लेकिन कोई उससे मेरा कंपैरिजन करे, मुझे पसंद नहीं। वो मुझसे काफी पीछे है।”
उसने बताया, “मेरी बॉडी स्पोर्टी है। मेरी लोअर बॉडी काफी खूबसूरत है और मैंने आजतक सर्जरी नहीं करवाई। मैंने सिर्फ अपेंडिक्स निकलवाने के लिए एक बार सर्जरी करवाई है।”
एनस्तासिया के मुताबिक, कई मॉडलिंग कंपनियों ने उससे मॉडलिंग के लिए एप्रोच किया और वेट कम करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।”
उसने बताया, “जब मैं छोटी थी तो एथलेटिक्स में थी। फिट रहने के लिए मैं हफ्ते में चार बार जिम जाती थी। मैं मीट और चिकन नहीं खाती।”
रशियन वेबसाइट का दावा, असली नहीं है फिगर
हालांकि, प्लास्टिक सर्जरी एक्सपर्ट मशहूर वेबसाइट Tecrussia.ru का दावा है कि एनस्तासिया की बॉडी नेचुरल नहीं है।
वेबसाइट के मुताबिक, एनस्तासिया की पुरानी फोटोज में उसका फिगर ऐसा नहीं था और बिना सर्जरी के ऐसे हिप्स नामुमकिन हैं।