फोटो
रानू मंडल की हमशक्ल आई सामने, गाया गाना तो यूजर्स बोले- ‘रानू मंडल 2.0’

गायक हिमेश रेशमिया के साथ ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाकर मशहूर हुईं रानू मंडल अब हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। नए हों या पुराने उनके गाने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने के बाद अब हर कोई उनके बारे में भी जान चुका है कि उन्हें अपना ये मुकाम कैसे हासिल किया, लेकिन इस बीच रानू मंडल की हमशक्ल का एक वीडियो सामने आया है।
रानू मंडल की हमशक्ल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हमशक्ल महिला फूटपाथ पर बैठी रानू मंडल का ही गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाती दिखाई दे रहे हैं। हालांकि रानू जैसी दिखने वाली इस महिला की आवाज उनकी तरह सुरीली नहीं है। इस वीडियो को chiragdipofficial नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने अपने पेज पर साझा किया है।
इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार रानू मंडल के जैसी दिखने वाली ये महिला गुवाहाटी की रहने वाली है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स गुवाहाटी की इस महिला को रानू मंडल 2.0 बता रहे हैं। हाल ही में रानू मंडल की मेकअप की हुई तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को लेकर रानू को जमकर ट्रोल किया गया। साथ ही उस आर्टिस्ट को भी ट्रोल किया गया जिसने रानू का मेकअप किया था। रानू उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में पहुंची थीं।
ट्रोल होने के बाद मेकअप आर्टिस्ट ने रानू मंडल का मेकअप करते हुए वीडियो शेयर किया। दरअसल, ये मेकअप आर्टिस्ट बताना चाहती थी कि रानू की वायरल हुई तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सब कुछ साफ कर दिया। आर्टिस्ट ने बताया कि रानू का काफी मेहनत से मेकअप किया गया, लेकिन फर्जी तस्वीर ने सब कुछ बिगाड़ दिया। रानू मंडल की इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम संध्या है।
संध्या की ओर साझा किए गए वीडियो से साफ था कि रानू की नकली तस्वीर वायरल हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट ने वीडियो की पोस्ट में लिखा, ‘आप असली और वायरल हो रही तस्वीरों को देख सकते हैं। एक तस्वीर वो है, जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी वो फोटो जिसको एडिट किया गया। उन पर सारे जोक्स और ट्रोल्स हैं। हमें भी देखकर हंसी आई, लेकिन दूसरे को ठेस पहुंचाकर हंसना गलती है। ‘हमें उम्मीद है आपको समझ आएगा कि असली फोटो और फेक फोटो में क्या बदलाव है । हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं।’