विशेष
लड़के बोला-मुझे बार बार फोन कर रही है राधे मां,कह रही है तुमको बहुत पसंद करती हूं-सबकुछ मिलेगा
राधे मां बार-बार फोन करती है, कहती है मैं तुम्हे पसंद करती हूं। इस बात को लेकर एक नौजवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन एसएसपी फंस गए। राधे मां के खिलाफ शिकायत के बावजूद पंजाब पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला के एसएसपी सतिंदर सिंह को तलब कर लिया है।
याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में बताया कि सभी एविडेंस पुलिस को बहुत पहले दे दिये थे, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि राधे मां और सुरिंदर मित्तल की बातचीत की सीडी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने राधे मां के वॉयस सैंपल लेने के लिए उसे बुलाया नहीं। बल्कि टीवी इंटरव्यू से सैंपल लिए गए हैं।
कोर्ट ने कहा पुलिस क्यों कोर्ट के आदेशों का पालन नही कर रही है और क्यों कोर्ट के आदेश हल्के में लिए जा रहे हैं। हाइकोर्ट ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए कपूरथला एसएसपी को अगली सुनवाई में पेश होने के निर्देश दिए है। याचिका दाखिल करते हुए सुरिंदर मित्तल ने बताया कि वर्ष 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्होंने कहा था कि राधे मां धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं।
वे खुद को मां दुर्गा का अवतार बताती हैं और लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करती हैं। अक्सर ही वे हाथ में त्रिशूल लिए मां दुर्गा का वेश धारण कर जागरणों में पहुंच जाती हैं। मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने एसएसपी कपूरथला को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
फिर याचिकाकर्ता ने उनके बारे में आरटीआई के माध्यम से जानकारी जुटाई। आरटीआई में उनके परिवार के भी आपराधिक मामलों में लिप्त होने की बात सामने आई। इसी बीच एक महिला ने उन्हें मुंबई से कॉल किया और बताया कि राधे मां उसके पति के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रही है। इसके लिए उन्हें राधे मां के खिलाफ सबूत चाहिए। जब राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर को इस बारे में पता चला तो उन्होंने याचिकाकर्ता को लालच दिलवाया कि वे ऐसा नहीं करे। जब याची नहीं माना तो अचानक एक रात साढ़े चार बजे उसे राधे मां का फोन आया। याची से उन्होंने पूछा कि उसे क्या चाहिए, जो चाहिए उसे मिल जाएगा। याचिकाकर्ता ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद लगातार उसके फोन पर कॉल आने लगी।
राधे मां से जब उसने पूछा कि आखिर क्यों बार-बार कॉल करती है तो उन्होंने कहा कि उन्हें याची की कॉलर ट्यून पसंद है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने कहा कि वे याची को पसंद करती हैं। याची ने इन सभी कॉल की रिकार्डिंग कर ली और कहा कि यदि अब उसे परेशान किया तो वो इसे पुलिस को दे देगा। इसके बाद उसे धमकियां दी जाने लगीं। इन सभी मामलों को एसएसपी के संज्ञान में लाया गया और उनसे राधे मां के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई। एसएसपी की ओर से जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई।