बॉलीवुड
लिप सर्जरी ने श्रीदेवी ने बिगाडा़ अपना खूबसूरत चेहरा, पूजा में साफ दिखी बिगड़ी शेप
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स में सर्जरी करवाने का क्रेड काफी बढ़ गया है। इन स्टार में से एक नाम श्रीदेवी का भी जुड़ गया है। जी हां हाल ही में श्री देवी डायरेक्टर अनुराग बासु द्वारा करवाई गई सरस्वती पूजा के लिए पहुंचीं थीं जिसमें उनके लिप्स का आकार काफी अजीब नजर आया।
अनुराग बासु ने रखी सरस्वती पूजा, कई बॉलीवुड-टीवी स्टार्स पहुंचे
अनुराग बासु ने रखी सरस्वती पूजा, कई बॉलीवुड-टीवी स्टार्स पहुंचे
Gepostet von Tadka Bollywood am Mittwoch, 24. Januar 2018
इसी दौरान कैमरे की नजरें उनके लिप्स के बिगड़े शेप पर जा पहुंची। उनको देखकर साफ लग रहा था कि श्रीदेवी ने लिप्स की सर्जरी करवाई है। सोशल साइट पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
पूजा के दौरान वह आंखाें पर चश्मा लगाए और श्रीदेवी कैजुअल लुक में नजर आईं। वैसे तो वह अपनी फिटनेस और ड्रैसिंग सेंस को लेकर हमेशा ध्यान रखती हैं।
कोई भी इवेंट हो यां कोई भी अवार्ड शो वह हमेशा अपने लुक से सबको हैरान कर देती हैं। वैसे इस बार भी लोग हैरान जरुर हुए लेकिन ड्रैस से नहीं बल्कि लिप्स की शेप देखकर।
बता दें कि इससे पहले भी श्री देवी मुंबई के एक इवेंट में पति बोनी कपूर के साथ नजर आईं थी जिसमें भीउनके लिप्स का आकार काफी अजीब लग रहा था लेिन उस समय ये बात कन्फर्म नहीं थी कि क्या सचमें उन्होंने अपने लिप्स की सर्जरी करवाई है लेकिन हाल ही में अनुराग बासु के घर पहुंची पूजा में श्री देवी के लिप्स काफी अजीब लगे।
श्रीदेवी भले ही कुछ भी कहें लेकिन उनका चेहरा कुछ और ही कहानी बता रहा है। श्रीदेवी के अलावा कंगना भी इस पूजा में पहुंची। वह ग्रे कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं।