टैकनोलजी
लॉन्चिंग से पहले Mi Laptop Air की दिखी झलक, जल्द भारत में होगा पेश


नई दिल्ली: कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) है। इस बीच सभी कंपनियां घर से ही काम कर रही है ताकि काम में किसी तरह की रुकावट न आए। इस बीच शाओमी इंडिया ( Xiaomi India ) के हेड मनु कुमार जैन ( Manu Kumar Jain ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने कर्मचारियों से बात की और इसकी एक फोटो भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा किया है। इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें एमआई लैपटॉप एयर ( Mi Laptop Air ) भी देखने को मिली है, जिसके जरिए वो कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
Tough times don’t last, tough teams do! #Unity is the real strength.
During lockdown, we host virtual #AllHands with entire @XiaomiIndia team every monday. Feels great to share recipes, books, exercises etc. 🤗
We’re all together! 🙏#Xiaomi ❤️️ #Team #MondayMotivation pic.twitter.com/WW88U0MROb— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) April 20, 2020
Mi Laptop Air के स्पेसिफिकेशन्स
Laptop को लेकर मनु कुमार जैन या कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि किसी भी डिवाइस के लॉन्चिंग से पहले मनु कुमार जैन उसे इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कंपनी का पहला Mi Laptop Air हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Mi Laptop Air को दो साइज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें पहला वेरिएंट 12.4 इंच और दूसरा वेरिएंट 13.3 इंच के साइज में हो सकता है। इन दोनों वेरिएंट में इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा है।
Snapdragon 665 SoC और 5000mAh Battery के साथ Oppo A72 लॉन्च
Mi Laptop Air की लॉन्चिंग डेट
फिलहाल लैपटॉप के अन्य फीचर्स और कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है। मनु कुमार जैन के ट्वीट में इस लैपटॉप की स्क्रीन नॉर्मल नजर आ रही है। बता दें कि कंपनी की ओर से भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को लॉकडाउन के बाद जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।