बीते जमाने की ग्लैमरस एक्सट्रेस जीनत अमान 19 नवम्बर को 67वां जन्मदिन मना रही हैं। जीनत अमान की जिंदगी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। जीनत का उनके ही दौर के चार्मिंग एक्टर संजय खान से भी नाम जुड़ा।
संजय खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि 1980 में एक पार्टी में उन्होंने जीनत अमान की पि’टाई कर दी थी। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है। मारपीट करते थे जीनत के पति – जीनत ने 11 अक्टूबर 1985 में एक्टर मजहर खान ने शादी की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे।
यही नहीं खबरें तो यहां तक आईं कि मजहर अक्सर जीनत अमान के साथ मा’रपीट भी करते थे। इनके दो बेटे जहान और अजान हुए। लेकिन दोनों के झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मजहर की किडनी हो गईं थीं फेल – कुछ सालों बाद ही मजहर की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था,
जिस वजह से वे बीमार रहने लगे थे और आखिरकार 1998 में किडनी फेल होने की वजह से उनकी जान चली गई। रिपोर्ट की मानें तो जीनत अपने पति से बेहद परेशान थी और उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी थी, लेकिन इसके पहले की तलाक हो पाता मजहर दुनिया छोड़कर चले गए।