शशि कपूर जी का फेमस डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी सभी को याद है और आने वाले वक़्त में भी याद रहेगा। शशि कपूर अपने जमाने के काफी मशहूर हीरो रह चुके थे, लेकिन बीते दिनों उनकी अचानक हुई मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बुरे सदमे की तरह था, लेकिन हमेशा से यही कहा जाता है कि, दुनिया चलती रहती है और लोग जाते रहते हैं.
कपूर खानदान के शशि कपूर इकलौते ऐसे शख्स हैं जिन्होंने भारतीय से नहीं बल्कि एक अंग्रेज़ से शादी रचाई थी।शशि कपूर की पत्नी का नाम जेनिफर केंडल था। जेनिफ़र और शशि कपूर के तीन बच्चे हैं जिनका नाम कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं। आपको शायद मालूम न हो, शशि कपूर ने महज़ 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक प्रसिद्ध नाटक में भी काम किया था। जिसका नाम ‘शकुंतला’ था। अब तक तीन नेशनल अवार्ड शशि कपूर के नाम है लेकिन नब्बे के दशक के अंतिम वर्षों में उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।
वही इन दिनों बॉलीवुड में नए-नए चेहरों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस सिलसिले में सबसे आगे नाम आ रहा है बॉलीवुड की स्टार डॉटर्स का. जैसे बात करें जाह्नवी कपूर की तो वे अपनी फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. तो वहीँ सारा अली खान भी फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. इसके अलावा भी कई स्टार डॉटर्स हैं जो डेब्यू के लिए तैयार हैं जैसे सुहाना ख़ान, नव्या नवेली, आलिया कश्यप आदि| इन सभी स्टार किड्स को काफी हॉट कहा जाता है, लेकिन हाल ही में जिस स्टार डॉटर की फोटोज सामने आई हैं उसे सबसे हॉट स्टार डॉटर कहा जा रहा है. यह नाम है शशि कपूर की पोती आलिया कपूर का|
बता दें कि शशि कपूर की पोती का नाम आलिया कपूर है। आलिया शशि कपूर के बेटे करण कपूर की बेटी हैं और अपने पिता की तरह ही ग्लैमर इंडस्ट्री से बहूत दूर रहती हैं। आलिया दिखने में किसी मॉडल या अभिनेत्री से कम नहीं हैं। कपूर खानदान को सुंदरता वैसे भी विरासत में मिली है|अपने लुक्स और हॉटनेस के मामले में आलिया कपूर सैफ अली खान, शाहरुख खान और श्रीदेवी की बेटियों को भी पछाड़ देती हैं।आलिया बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन कपूर खानदान का फिल्म इंडस्ट्री से जबरदस्त नाता रहा है जिसके चलते एक्टिंग का ये चार्म शायद आलिया को भी फिल्मों में खींचकर ले आए। फिलहाल आलिया लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं लेकिन कपूर खानदान की पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स में वो कभी कभी नजर आ जाती हैं।
आलिया के पिता करण कपूर ने एक्टिंग का हुनर विरासत में मिलने का फायदा उठाना चाहा लेकिन वो असफल रहे। लेकिन अपनी बेटी को बॉलीवुड में प्रमोट करने का उनके पास शानदार मौका है। अब आलिया कपूर बॉलीवुड में कितना आगे जाएँगी ये तो समय बताएगा पर इनकी फैन फॉलोविंग इशारा करती है की पॉपुलैरिटी के मामले में ये किसी से काम नहीं है इसीलिए इतना जरुर कहा जा सकता है कि आलिया का इंडस्ट्री में आना बाकि किड्स के लिए जरुर कॉम्पिटीशन को और भी मजबूत कर देगा|