बॉलीवुड
शादी के कुछ दिनों बाद ही दिया मिर्जा हो गयी है प्रेग्नेंट, तस्वीरे शेयर कर दी सारी जानकारी

दिया मिर्जा को तो हम जानते ही है जो काफी जानी मानी और पोपुलर अभिनेत्री रही है. एक वक्त में तो दिया मिर्जा का एक तरह से सिक्का ही चला करता था और लोग उनको कितना ज्यादा पसंद करते रहे है ये बात किसी को भी बताने की जरूरत नही है. खैर जो भी है अगर हम लोग दिया की बात करते है तो दिया मिर्जा की ब्यूटी अपने आप में बेमिसाल है और अभी हाल ही में उन्होंने वैभव रेखी के साथ में शादी भी की है.
शादी को अभी मुश्किल से एक महीना पूरा हुआ है और इतने वक्त में ही दिया मिर्जा ने अपने सभी चाहने वालो को एक खुशखबरी सुना दी है और खबर ये है कि वो माँ बनने जा रही है. इसके साथ में दिया ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमे बेबी बंप निकला हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
इसे देखकर के उनके फैन्स और सभी लोग कही न कही कह रहे है कि चलो ये अच्छा हुआ है पहले तो दिया की जिन्दगी में वैभव खुशियाँ लेकर के आये और अब दिया को बेबी भी होने जा रहा है तो इनकी एक नयी और छोटी सी फैमिली हो जायेगी जिसके साथ में दिया अपना आने वाला वक्त और अपनी आने वाली जिन्दगी भी प्लान कर सकती है. कही न कही ये बात और ये चीजे खुद दिया के नजरिये से देखे तो काफी अच्छी ही हो गयी है, हालांकि अब इसमें कई लोग तर्क ये भी दे रहे है कि क्या इतना जल्दी से सब हो सकता है?
खैर जो भी है बोलने वाले तो सौ बाते बोलते रहते है मगर स्टार्स को आज के वक्त में इन बातो से कोई ख़ास फर्क पड़ता नही है और न ही पड़ना भी चाहिए क्योंकि अगर वो इन चीजो में पड़ते रहते है तो फिर उनके लिए आगे बढ़ पाना और कुछ कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है.