विशेष
शादी के बाद बार-बार घर आता था भाई, मां बनी पत्नी तो बर्थ सर्टिफिकेट में उसका नहीं भाई का नाम था
दुनिया में कई तरह के रिश्ते सामने आते है हर किसी का सच थोड़ा अलग होता है। वहीं कुछ तो ऐसे होते है जिनके बारे में सोच पाना भी मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक महिला ने शादी के 3 साल के बाद पति को छोड़ फौजी देवर के साथ रहने लगी।
इतना ही नहीं महिला ने बेटी को जन्म दिया लेकिन बेटी के जिन्म के बाद उसने परिवार को एक और झटका दे दिया। उसने बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के कॉलम में फौजी का नाम लिखवा दिया। महिला के पति ने पत्नी और बेटी को पाने के लिए महिला थाने में अर्जी दी। मामला स्पेशल सेल को सौंपा गया। सहायक बाल विवाह निषेध एवं महिला संरक्षण अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने दोनों पक्षों को आमने-सामने किया। पत्नी ने पति के साथ रहने से साफ इनकार करते हुए तलाक मांगा है।
यही नहीं इतना कुछ होने के बाद महिला ने शादी पर खर्च हुए 10 लाख रुपए भी मांगे। जिसके बाद बेचारा लाचारा पति पत्नी और बेटी को वापस पाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट में पति ने पत्नी और बेटी की कस्टडी मांगी है। याचिका में युवक ने बताया कि वह पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 17 जून 2014 को मेरठ की युवती से उसकी शादी हुई थी।
पति ने बताया, शादी के कुछ समय तक पत्नी ठीक रही। बाद में पत्नी का झुकाव फौजी देवर की तरफ बढ़ गया। पहले तो भाई फौज से कई-कई माह बाद छुट्टी पर आता था, लेकिन हमारी शादी के बाद जल्दी-जल्दी छुट्टी आने लगा। पहले तो हम कुछ समझ नहीं पाये, लेकिन जब तक मामला समझ में आया तब तक पत्नी का उसकी तरफ झुकाव हो चुका था। इस बात को लेकर परिवार में झगड़े भी हुए। पत्नी झगड़ा कर भाई के कमरे में जाकर बैठ जाती थी।
शादी के तीन साल बाद वह मायके चली गई और वहां भी उसका देवर से संपर्क रहा। 18 मई 2017 को बेटी हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह बेटी उसकी है। जबकि पत्नी ने बर्थ सर्टिफिकेट में पिता के कॉलम में उसके फौजी भाई का नाम लिखवाया है।