बॉलीवुड में फिल्म धड़के से एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर जल्द ही नेहा धूपिया के शो BFF’s विद वॉग में दिखेंगी। इस शो में पहली बार जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। शो की शूटिंग के दौरान दोनों बहनों ने एक दूसरे के सीक्रेट्स पर से पर्दा उठाया।
खुशी ने बताया कि उन्हें टैटू बनवाना बेहद पसंद है। मैंने अपने शरीर में तीन टैटू बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि मेरी इस शौक से ना सिर्फ जाह्नवी कपूर बल्कि मां भी काफी परेशान रहती थी। खुशी कपूर का बेइंतहा टैटू प्यार देखकर जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी भी हैरान रह गई थीं। और दोनों ने इस बारे में खुशी से बात भी की थी।
नेहा धूपिया के चैट शो में खुशी कपूर ने अपने टैटू लव को लेकर कहा- “मेरे शरीर पर तीन टैटू हैं। एक टैटू में फैमिली के बर्थडे रोमन लेटर में लिखे हैं। दूसरे टैटू में बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखा है। वहीं तीसरा टैटू उन्होंने हिप्स पर बनवाया है।”तीसरे टैटू का जिक्र करते हुए खुशी कपूर ने कहा, “इस टैटू में लिखा है खुद की राह बनाओ। ” खुशी कपूर ने ये भी खुलासा किया कि तीसरे टैटू को लेकर वे सबसे ज्यादा शर्मिंदा हुई हैं।
खुशी ने बताया कि मैं अपने तीसरे टैटू के लिए काफी शर्मिंदा भी हुई हूं। उन्होंने बताया कि मैंने टैटू के लिए जो कुछ भी किया वो मां और जाह्नवी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। शो में खुशी के इस बात पर जाह्नवी उनकी खिंचाई करते हुए कहती हैं कि ये अपने पति को भी टैटू बनाने के लिए कहेगी और उस पर लिखेगी ‘Property of JK’।