लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सनी देओल भारतीय जनता पार्टी BJP की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्मों में अपने दिलेर अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले सनी अब चुनाव प्रचार में भी अपना ऐसा ही दम दिखाते हुए नजर आए रहे हैं।
फिल्म ‘गदर’ में हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल का वही अंदाज उनके चुनाव प्रचार में भी दिखा जब वो हाल ही में वोट अपील करने लोगों के बीच पहुंचे। एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सनी गुरदासपुर में अपने रोड शो के दौरान गाडी पर सवार हाथ में हैंडपंप लिए लोगों से वोट अपील करते हुए नजर आए।
सनी यहां हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सनी ने बीजेपी (BJP) के गुरदासपुर सीट से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव आयोग के सामने अपना नामांकन दर्ज किया। अब वो चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपनी इस राजनीतिक पारी को सफल बनाने में डट गए हैं।
एक तरफ जहां सनी रोड शो के जरिए लोगों के बीच प्रचार कर रहे हैं वहीं पॉलिटिक्स में विजयी होने के लिए वो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और गुरदासपुर के गुरुद्वारा डेरा बाब नानक में अपना मत्था टेकने पहुंचे थे।