देश
सहेली के घर से लौट रही थी ना बालिग, दुकानदार ने दुकान में बंद कर पूरी रात किया दु ष्कर्म

ठियोग थाना के अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग से दु ष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक 48 साल के दुकानदार ने ना बालिग से दु ष्कर्म (R ape) किया है। पुलिस ने आरोपी को गिर फ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि ना बालिग अपनी सहेली के घर गई हुई थी जहां से घर लौटते समय आरोपी ने उसे अपना शि कार बना लिया। आरोपी ने ना बालिग को ज बरदस्ती दुकान में बंद कर लिया और फिर पूरी रात उसके साथ दु ष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने ना बालिग की पिटाई भी की।
सुबह जब ना बालिग (minor girl) घर लौटी और घर वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉ स्को एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज नाम का आरोपी दुकानदार नेपाली मूल का है।
आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। यहां उसकी अपनी बिल्डिंग है। पुलिस उसे गि रफ्तार कर आगामी का र्रवाई में जुट गई है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा चुका है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।