Connect with us

देश

सहेली के घर से लौट रही थी ना बालिग, दुकानदार ने दुकान में बंद कर पूरी रात किया दु ष्कर्म

Published

on

ठियोग थाना के अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग से दु ष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक 48 साल के दुकानदार ने ना बालिग से दु ष्कर्म (R ape) किया है। पुलिस ने आरोपी को गिर फ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि ना बालिग अपनी सहेली के घर गई हुई थी जहां से घर लौटते समय आरोपी ने उसे अपना शि कार बना लिया। आरोपी ने ना बालिग को ज बरदस्ती दुकान में बंद कर लिया और फिर पूरी रात उसके साथ दु ष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने ना बालिग की पिटाई भी की।

Image result for Rape

सुबह जब ना बालिग (minor girl) घर लौटी और घर वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉ स्को एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज नाम का आरोपी दुकानदार नेपाली मूल का है।

Related image

आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। यहां उसकी अपनी बिल्डिंग है। पुलिस उसे गि रफ्तार कर आगामी का र्रवाई में जुट गई है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा चुका है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *