विशेष
सावधान इंडिया में से’क्सी भाभी की एक्टिंग करते-करते एक्ट्रेस को लगी से’क्स की लत…
हाल ही में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र में चल रहे एक हाईप्रोफाइल से’क्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो टीवी मॉडल्स को भी अरेस्ट किया। इनमें चर्चित टीवी शो सावधान इंडिया की एक अभिनेत्री भी शामिल थी।
मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच को खबर मिली थी कि गोरेगांव में एक हाईप्रोफाइल से’क्स रैकेट चल रहा है। जिसमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। पुलिस ने खबर की पुष्टि की और फिर उस इलाके में जाल फैलाया। सोमवार की देर रात प्लान के मुताबिक पुलिस का आदमी एक सप्लायर के तौर पर रैकेट से जुड़े लोगों के पास पहुंचा और फिर उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने उनके ठिकाने से दो टीवी मॉडल्स और एक अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई लड़कियों में टीवी शो सावधान इंडिया की एक अभिनेत्री भी शामिल थी।
पुलिस ने जिस इलाके में छापा मारा था, दरअसल वो फिल्म सिटी के पास था। यही वजह थी कि वहां पर आए दिन कई टीवी कलाकारों का आना जाना लगा रहता था। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट में काम करने वाली टीवी मॉडल्स और अभिनेत्रियों के फोटो सोशल साइट्स के जरिए लोगों के पास भेजे जाते थे। वहीं से क्लाइंट उनका चुनाव करता था। पुलिस के मुताबिक एक रात के लिए ये लड़कियां पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक चार्ज करती थीं। इनके क्लांइट ज्यादातर कॉरपोरेट जगत के लोग होते थे।