बॉलीवुड
सीरियल इंडस्ट्री छोड़कर खेती में लगे दिया और बाती के सूरज, जी रहे ऐसी जिन्दगी

आपको दिया और बाती सीरियल तो याद ही होगा. इस शो ने लोगो के दिलो पर बहुत ही लम्बे सालो तक राज किया था और लोगो को ये शो काफी ज्यादा पसंद भी आया था. इस शो की अभिनेत्री दीपिका सिंह तो अक्सर ही विडियो आदि बनाते हुए सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाती है लेकिन आपने इस शो में सूरज का किरदार करने वाले अभिनेता को तो शायद ही कही पर देखा होगा, वो मानो कही पर गायब से ही हो गये. चलिए अभी हम आपको उनके बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है.
सूरज का रोल कर चुके अभिनेता का नाम अनस राशिद है और जब उन्होंने ये शो खत्म किया तो उनका मन ज्यादा टीवी इंडस्ट्री में लगा नही और इसी के कारण वो सारा का सारा काम छोड़कर के वहाँ से निकलकर गाँव की तरफ आ गये और यही पर आकर के रहने भी लगे.
यहाँ पर रहने के दौरान ही अनस ने खेती शुरू कर दी और उनको जब इस काम में अच्छा लगा मजा आया तो फिर उन्होंने इस काम को और भी ज्यादा किया और आज के समय में अनस राशिद जो काफी मंझे हुए और काफी जाने माने कलकार माने जाते थे वो आज की तारीख में खेती कर रहे है और अपनी बहुत ही ज्यादा सिम्पल सी जिन्दगी बिता रहे है और जब उनसे पूछा जाता है तो वो अपने आपको काफी खुश भी बताते है.
यही नही अनस ने जानकारी के मुताबिक़ शादी भी कर ली है और जिस लड़की से उन्होने शादी की है वो उनसे उम्र में पूरे 14 साल छोटी है लेकिन जब दोनों ही एक दुसरे को पसंद कर लेते है तो फिर ये चीजे भला क्या ही मायने रखती है. अनस अपने आप में ख़ुशी जिन्दगी जीने के मामले में एक मिसाल बन चुके नजर आते है.