दोस्तो इस दुनियां पुरानी परम्परा के नाम पर शादी के बाद महिलाओ के साथ सुहागरात मनाई जानी वाली रस्म बहुत प्रचलित व पुरानी रस्म है, दरअसल आज भी हमारे समाज में शादी के पति और पत्नी एक दूसरे हर प्रकार की उम्मीद की रखते है, अब हम आपको बताने जा रहे है, शादी के बाद पति और पत्नी दोनो ससुराल आ गये और सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से मन्नते करके सुहागरात मनाने नही दिया, अगले दिन क्या हुआ ये इस जानकारी के लिये हम आपको बतादे कि सुहाग रात के अगले दिन पति अचानक बेहोश हो गया यह जानने के लिये आप परेशान न हो हम आपको आगे बता रहे है,
हम आपको बता दे, कि भोपाल पुलिस ने एक ऐसी दुल्हन को गिरफतार किया है, जो शादी के बाद जो घर मे लूटपाट कर फरार हो जाती है, ये दुल्हन अपने गिरोह के साथ पहले परिवार कासे अपने झांसे मे लेती है, और बाद रीति रिवाज के साथ शादी भी करती है! सुहागरात के दिन मन्नत का हवाला देकर पति से दूरी बना लेती है, फिर धोखा देकर सबकुछ हडप लेती है, उस युवती का नाम जानने के लिये कहानी आगे जारी है!
उस युवती का नाम माही है, और अब वो पुलिस की डायरी मे इसकी पहलचार लुटेरी दुल्हन के तौर पर दर्ज हो गई है, जी हां माही के गैंग मे तीन और सदस्य है! एक महिला जिसे वह अपनी मां बताती है, और दो व्यक्ति ऐसे जो फरार आरोपी है! जिसे माही अपना पिता और चाचा बताती है! ये रिश्ते सिर्फ लोगो को फसाने के लिये है, इसी रिश्तेदारी के सदस्य अपने शिकार को फंसाते है! जाता मामला राजधानी के गौतम नगर इलाके का है, जीवन जाट पेशा किसान निवासी ग्राम उमरिया जिला धारका रहने वाला है! पिछले साल फरवरी मे उसके गांव एक पंडित के माध्यम से उसका रिश्ता भोपाल के गौतम नगर मे रहने वाली माही नाम लडकी विवाह से हुआ था! रिश्ते के लिये जीवन जाट के परिवार वालो ने पंडित को 70 हजार रूपये भी दिये थे!
इस ठगी को देखकर जीवन के परिजनो ने गौतम नगर थाना पुलिस से शिकायत की पुलिस मामले की जांच कर माही तथा उसके 4 साथियो पर एफआईआर दर्ज कर ली है! पूछताछ मे आरोपी माही और उसके साथी ने शादी के बाद दो और लूटपाट की वारदातो को कबूला है!
आपको बता दें, कि पुलिस ने माही और उसके साथियो को गिरफतार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है, बाकी के सदस्यो की तलाश जारी है, फरार आरोपियो की गिरफतारी के आगे कई बडे खुलासे होने की संभावना है!