बॉलीवुड
सैफ की दोनों बीवीयों से कहीं ज़्यादा खूबसूरत थीं उनकी प्रेमिका ! इस वजह से बनी दूरी !
सैफ अली खान बॉलीवुड के वो नवाबी हीरो हैं जिनकी ज़िंदगी किसी शहज़ादे से कम नहीं हैं. घरवालों को बिना बताएं सैफ ने अपने से उम्र में बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर ली थीं जिनसे उन्हें दो बच्चे पैदा हुए. उसके बाद उन्होंने अमृता से तलाक लेकर करीना कपूर से शादी कर ली और अब उन्हें के लड़का हुआ हैं तैमूर जो अक्सर सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ तक वायरल रहता हैं.

लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता होगा की सैफ अली खान की करीना कपूर से पहले एक विदेशी प्रेमिका थी नाम था रोज़ा केटेलिना. रोज़ा से साइड की मुलाकात केन्या में एक शो के दौरान हुयी थीं जिसके बात वो काम की तलाश में भारत भी आयी लें जब सैफ की शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में उन्हें पता चला तो गड़बड़ हो गयी.

इस बात को खुद रोज़ा ने बताया था की जब उन्हें पता चला की वो भारत में एक ऐसे शक्श के साथ रह रहीं हैं जो दो बच्चों का पिता हैं और तलाकशुदा हैं. हालाँकि रोज़ा, सैफ अली खान के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के काफी करीब थीं.

रोज़ा ने यहाँ तक यह भी कहा की इंडिया में सिर्फ मैं अपने काम के लिए रुकी हूँ और सैफ मेरा किसी भी तरह का कोई बिल अदा नहीं करते हैं. सब कुछ मैं मैनेज करती हूँ यहाँ तक की अपना रहने का किराया भी. इस बात को उन्होंने काफी ज़ोर देकर कहा था.

वैसे रोज़ा और सैफ के बीच आयी दूरी करीना कपूर को भी बताया जा रहा हैं क्यूंकि रोज़ा के साथ उनका रिश्ता काफी दिनों तक था. हालाँकि रोज़ा काफी खूसबूरत थीं और उन्होंने कमल रशीद खान की भोजपुरी फिल्म ‘देशद्रोही’ में भी डांस किया था.
